home page

धार में शिक्षक संघ ने किया ई-अटेंडेंस का विरोध, कहा- यह कठोर व्यवस्था व्यवहारिक नहीं

 | 
धार में शिक्षक संघ ने किया ई-अटेंडेंस का विरोध, कहा- यह कठोर व्यवस्था व्यवहारिक नहीं


शिक्षक संघ ने दिया ज्ञापन

धार, 8 दिसंबर (हि.स.)। राज्य शिक्षक संघ मध्य प्रदेश के आह्वान पर साेमवार काे जिले के तिरला ब्लॉक और उमरबन ब्‍लॉक में शिक्षकों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन विकास खंड शिक्षा अधिकारी को सौंपा। शिक्षा कार्यालय परिसर में बड़ी संख्या में शिक्षक एकत्र हुए और वरिष्ठता निर्धारण तथा अव्यवहारिक ई-अटेंडेंस व्यवस्था खत्म करने की मांग की गई।

ज्ञापन में कहा गया कि अध्यापक संवर्ग की नियुक्ति 1 जुलाई 2018 से की गई थी, लेकिन अब तक नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता का लाभ नहीं मिल पाया है। इससे न केवल पदोन्नति प्रभावित हो रही है, बल्कि समयमान वेतनमान और अन्य सेवा सुविधाओं में भी शिक्षकों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। संगठन का कहना है कि लंबे समय से लंबित इन मामलों के निराकरण में गति लाना जरूरी है। इसके साथ ही शिक्षकों ने कहा कि सरकारी विद्यालयों में शिक्षक नियमित रूप से विद्यालय पहुंचकर कार्य करते हैं, इसलिए ई-अटेंडेंस जैसी कठोर व्यवस्था व्यावहारिक नहीं है। ग्रामीण व दूरस्थ क्षेत्रों के स्कूलों में नेटवर्क की समस्या भी रहती है, जिससे यह व्यवस्था और जटिल हो जाती है। संघ ने मांग की कि इसे तुरंत समाप्त किया जाए, जिससे शिक्षकों को अनावश्यक परेशानियों से राहत मिले।

शिक्षक संघ के योगेन्द्र पांडे, जीवन मकवाना और हेमन्त प्रजापत ने बताया कि वरिष्ठता निर्धारण, पदोन्नति, समयमान वेतनमान और सेवा शर्तों से जुड़ी कई समस्याएं वर्षों से लंबित हैं। इन्हीं मुद्दों के समाधान की मांग को लेकर प्रदेशभर में एक साथ ज्ञापन सौंपने की पहल की जा रही है, ताकि सरकार इन पर जल्द सकारात्मक निर्णय ले सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Gyanendra Tripathi