home page

श्योपुर: तीन गांवों में एक साथ पहुंची सात अर्थियां, चारों ओर छा गया मातम

 | 

- करौली हादसे में मृतक श्रद्धालुओं का सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कारश्योपुर, 02 जुलाई (हि.स.)। राजस्थान केे करौली जिले में सोमवार की शाम को हुए भीषण सड़क हादसे का शिकार हुए जिले के सातों मृतकों के शव मंगलवार की शाम को उनके गांवों में पहुंचे तो कोहराम मच गया। हर तरफ रूदन और क्रंदन बीच 3 गांवों में 7 अर्थियां उठी और गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया। इस हादसे ने एक नहीं बल्कि चार परिवारों को जिंदगी भर का गम दिया, जिससे न केवल मृतकों के परिजन और रिश्तेदारों की बल्कि तीनों गांवों के हर ग्रामीण की आंख नम नजर आई।

उल्लेखनीय है कि, श्योपुर जिले के ढोढर थाना क्षेत्र के टर्राखुर्द, भूतकछा और अर्रोदरी एक ही परिवार के सदस्य अपने राजस्थान के रिश्तेदारों के साथ बोलेरो से करौली राजस्थान में मां कैलादेवी के दर्शन के लिए गए थे, लेकिन लौटते वक्त ट्रक और बोलेरो की भिड़ंत में 9 सदस्यों की मौत हो गई, जिसमें 7 श्योपुर जिले के निवासी थे। बोलेरो में कुल 13 लोग थे, जिसमें 4 घायल हैं।

तीन का भूतकछा में किया अंतिम संस्कार: ढोढर क्षेत्र के भूतकछा निवासी सुरेश रावत की पत्नी विमला (48), पुत्र अतुल (19) और पुत्री हेमलता(28) का अंतिम संस्कार भूतकछा में हुआ। हालांकि हेमलता का ससुराल किन्नपुरा गांव में है, लेकिन उसका अंतिम संस्कार भी भूतकछा में ही हुआ है। विशेष बात यह है कि, हादसे में हेमलता की ढाई साल की पुत्री काजल घायल है, जिसका उपचार चल रहा है।

दो का टर्रा और दो का अर्रोदरी में किया अंतिम संस्कार: इस हादसे में ग्राम टर्राखुर्द निवासी जगमोहन रावत के परिवार के 4 सदस्य अकाल मृत्यु का शिकार हुए हैं। इनमें जगमोहन की पत्नी पिस्ता (40) और पुत्र भानु (11) का अंतिम संस्कार टर्राखुर्द में किया गया, जबकि उनकी दोनों पुत्रियां सोनम (21) और हीरा (22) का अंतिम संस्कार अर्रोदरी में हुआ, जहां उनका ससुराल है।

मुख्यमंत्री ने जताया दुख, चार—चार लाख की सहायता: हादसे पर मप्र के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दुख जताया है और कहा है कि, मध्यप्रदेश शासन की ओर से मृतकों के परिजनों को चार—चार लाख की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि, बाबा महाकाल से प्रार्थना है कि, दिवंगतों की पुण्य आत्मा को मोक्ष प्रदान करें। शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।

हिन्दुस्थान समाचार/शरद/मुकेश