home page

श्‍योपुर: सब्जी के केरिटों में छुपाकर ले जा रहे थे अवैध शराब, पुलिस ने पीछा किया तो पलट गई पिकअप

 | 
श्‍योपुर: सब्जी के केरिटों में छुपाकर ले जा रहे थे अवैध शराब, पुलिस ने पीछा किया तो पलट गई पिकअप


कराहल, 07 दिसंबर (हि.स.)। मध्‍य प्रदेश के श्‍योपुर जिले के कराहल थाना क्षेत्र के अन्तर्गत सब्जी के केरिटों में छुपाकर ले जाई जा रही अवैध शराब की जब पुलिस को भनक लगी तो उन्होंने गाड़ी का पीछा किया, पुलिस को पीछे देख वाहन चालक का संतुलन बिगड गया और उसने पिकअप को पलटा दिया, हालांकि वाहन चालक मौके से फरार हो गया।

पुलिस ने पिकअप से सात लाख से अधिक कीमत की 320 लीटर अवैध शराब जब्त की है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कराहल थाना प्रभारी यास्मीन खान को रविवार सुबह मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली कि आवदा क्षेत्र के लिये पिकअप वाहन में छिपाकर शराब ले जाई जा रही है।

सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुये पिकअप क्रमांक एमपी-07-जीए-1900 का पीछा किया, पुलिस को पीछे देख चालक ने वाहन को तेजी से दौड़ाने का प्रयास किया, लेकिन श्योपुर-शिवपुरी सड़क मार्ग के गोरस मोड पर चालक का संतुलन बिगड़ गया और पिकअप सड़क पर पलट गई। हालांकि चालक तत्काल मौके से फरार हो गया।

पुलिस ने सड़क पर पलटी पिकअप वाहन से सब्जी की केरिट में छिपाकर ले जा रही देसी प्लेन व मसाला शराब कुल 320 लीटर 400 मिली कीमती 2,04,800 रुपये व वाहन पिकअप कीमती 5,00000 रुपये सब्जी की किरेट प्लास्टिक की 31 कीमती 3100 रुपये कुल कीमती 7,07,900 रूपये जब्त की है। इस कार्यवाही में कराहल थाना प्रभारी यास्मीन खान, सउनि बृजेश राजौरिया, प्रआर हेमन्त रावत, हरिमोहन गुर्जर, आर बृजमोहन गुर्जर, अभिषेक शर्मा, सोनू वारेला,धर्मेन्द्र राठौर, अशोक गोरछिया की भूमिका रही है।

हिन्‍दुस्‍थान समाचार/मोहनदत्‍त शर्मा

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजू विश्वकर्मा