home page

श्योपुर: बडौदा से लापता युवक का मिला शव

 | 
श्योपुर: बडौदा से लापता युवक का मिला शव


श्योपुर, 17 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले के बडौदा थाने में 13 जनवरी से लापता युवक का शव शनिवार को सुबह ग्राम हीरापुरा में पुलिया के पास चम्बल नहर में उतराता हुआ बरामद हुआ है। मामले में बडौदा थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बडौदा कस्बे के वार्ड 09 का निवासी महेश पुत्र मोहनलाल माहौर उम्र 24 साल घर से बिना बताये लापता हो गया था, जिसकी परिजनो द्वारा लगातार तलाश की जा रही थी वहीं बडौदा थाने में भी गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी, इसके बाद शनिवार को लापता महेश का शव जिले के मानपुर इलाके की चम्बल नहर हीरापुर पुलिया के पास उतराता हुआ बरामद हुआ हैं। शव की जानकारी मिलने के बाद मौके पर बडोदा थाना पुलिस भी पहुंच गई, जिसने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के पश्चात शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया, वहीं मामले में मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / शरद शर्मा