home page

सिवनीः विधायक ने पॉलिटेक्निक कॉलेज में ऑनलाइन परीक्षा केंद्र शुरू करने की उठाई मांग

 | 
सिवनीः विधायक ने पॉलिटेक्निक कॉलेज में ऑनलाइन परीक्षा केंद्र शुरू करने की उठाई मांग


सिवनी, 05 दिसंबर(हि.स.)। मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के सिवनी विधानसभा क्षेत्र के विधायक दिनेश राय ने शुक्रवार को विधानसभा के शीतकालीन सत्र के शून्यकाल में जिले के विद्यार्थियों की महत्वपूर्ण समस्या उठाते हुए सिवनी पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में ऑनलाइन प्रतियोगी परीक्षा केंद्र स्थापित करने की मांग रखी।

विधायक ने कहा कि जिले के हजारों छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन परीक्षाओं के लिए दूरस्थ जिलों और महानगरों की ओर जाना पड़ता है, जिससे उन्हें आर्थिक, मानसिक और समयगत परेशानियों का सामना करना पड़ता है। परिवहन सुविधा सीमित होने के कारण कई परीक्षार्थी समय पर परीक्षा केंद्र नहीं पहुँच पाते और प्रतियोगी परीक्षा देने से वंचित रह जाते हैं। उन्होंने विशेष रूप से बताया कि छात्राओं के लिए यह समस्या और अधिक गंभीर रूप ले लेती है।

उन्होंने सदन के माध्यम से आग्रह किया कि सिवनी के पॉलिटेक्निक महाविद्यालय को जल्द से जल्द ऑनलाइन परीक्षा केंद्र के रूप में विकसित किया जाए, जिससे स्थानीय परीक्षार्थियों को सीधा लाभ मिल सके। इसके अतिरिक्त राय ने तारांकित प्रश्नों के माध्यम से टोल प्लाजा पर उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं तथा छात्रावासों में क्रय की गई सामग्री से संबंधित मामलों पर भी प्रश्न किए। विभागीय मंत्री ने जवाब में कहा कि संबंधित जानकारी पुस्तकालय में उपलब्ध परिशिष्ट में दर्ज है।

हिन्दुस्थान समाचार / रवि सनोदिया