home page

सिवनीः शिक्षा समाज के निर्माण मे अपनी महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाती है- कलेक्टर

 | 
सिवनीः शिक्षा समाज के निर्माण मे अपनी महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाती है- कलेक्टर


गिफ्ट-अ-डेस्क पहल का मुख्‍य उद्देश्‍य सुगम कक्षा और सकारात्मक वातावरण का निर्माण कर बच्चों को स्कूलों तक लाना

सिवनी, 05 जुलाई(हि.स.)। शिक्षा समाज के निर्माण मे अपनी महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाती है। शिक्षा सिर्फ नौंकरी का जरिया नही है। एक शिक्षित किसान उन्नत तकनीकों से बेहतर उत्पादन प्राप्त कर अच्छी आय ले सकता है, एक शिक्षित माँ अपने बच्चों की उचित देखभाल कर सकती है, एक शिक्षित समाज समस्याओं को आपसी समझ से निराकरण करते है। यह बात शनिवार को कलेक्टर संस्कृति जैन ने धनौरा में आयोजित कार्यक्रम में कही।

उन्होनें कहा कि शनिवार 5 जुलाई का दिन विकासखंड धनौरा के शासकीय प्राथमिक स्कूलों में अध्ययनरत बच्चों के लिए नई सौगातें लेकर आया। स्थानीय दानदाताओं नें विकासखंड अंतर्गत आने वाले 86 शासकीय प्राथमिक विद्यालय में 614 डेस्क-बेंच उपलब्ध कराकर बच्चों के दिन को सदा के लिए यादगार बना दिया। दानदाताओं से मिली डेस्क से इन विद्यालयों में अध्ययनरत 1228 बच्चों को अब नीचे नही बैठना पड़ेगा। अब इन विद्यालयों में अध्ययनरत सभी बच्चें सुविधाजनक रुप से अपनी पढ़ाई कर सकेंगे।

बच्चों स्कूली शिक्षा सुविधा के उन्नयन की दिशा में यह ऐतिहासिक उपलब्धि कलेक्टर संस्कृति जैन के निर्देशन में जिला प्रशासन द्वारा चलाई जा रही गिफ्ट अ डेस्क पहल के कारण संभव हो सकी। आयोजित कार्यक्रमम में कलेक्टर ने सभी दानदाताओं को धन्यवाद पत्र देकर प्रोत्साहित किया।

कलेक्टर ने गिफ्ट अ डेस्क पहल के उद्देश्यों को रेखांकित करते हुए कहा कि पहल का मुख्‍य उद्देश्‍य सुगम कक्षा और सकारात्मक वातावरण का निर्माण कर बच्चों को स्कूलों तक लाना और नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करना है।

कलेक्टर ने उपस्थित ग्रामीणों को सम्बोधित कर कहा कि बच्चों की बेहतर शिक्षा में समाज की भी भूमिका की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि हम सभी को अपने ग्राम के बच्चों की जिम्मेदारी लेने की जरूर है कि बच्चें अनिवार्य रूप से स्कूल जाये। इसी तरह शिक्षकों की जिम्मेदारी है कि बच्चों को रोचक रूप से पढ़ाया जाये। कलेक्टर सुश्री जैन ने गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष शासकीय विद्यालय में हुए 153ः अधिक प्रवेश के लिए शिक्षकों के प्रयासों की सराहना की।

इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष गुलाब सिंह भलावी, जिला पंचायत सदस्य घूरसिंह सल्लाम, पूर्व जनपद सदस्य नवल किशोर श्रीवास्तव, सरपंच दिनेश कुर्वेती सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों एवं बड़ी संख्या में दानदाताओं की सहभागिता रही।

हिन्दुस्थान समाचार / रवि सनोदिया