सिवनीः अजाक्स ने राज्यपाल व मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन, आईएएस संतोष वर्मा के समर्थन में उठाई आवाज
सिवनी, 14 दिसंबर(हि.स.)। मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के अनुसूचित जाति/जनजाति अधिकारी, कर्मचारी संघ (अजाक्स) द्वारा मध्य प्रदेश अजाक्स के प्रांताध्यक्ष संतोष वर्मा (आईएएस) के विरुद्ध जारी कारण बताओ नोटिस एवं कथित मीडिया ट्रायल के विरोध में राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया।
मध्य प्रदेश अनुसूचित जाति जनजाति अधिकारी कर्मचारी संध मध्य प्रदेश के जिलाध्यक्ष संत कुमार मर्सकोले ने रविवार को बताया कि ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि 23 नवंबर 2025 को हुए अजाक्स के प्रांतीय अधिवेशन में वर्मा द्वारा दिया गया सामाजिक समरसता, सद्भाव और जातिवाद उन्मूलन पर आधारित संवैधानिक उद्बोधन को कुछ तत्वों द्वारा तोड़-मरोड़कर प्रस्तुत किया जा रहा है, जिससे समाज में वैमनस्य फैलाने का प्रयास हो रहा है।
ज्ञापन में कहा गया कि बिना निष्पक्ष जांच के जारी किया गया कारण बताओ नोटिस संविधान के अनुच्छेद 14, 15(4), 16(4), 21, 38(2) व 46 की भावना के विपरीत है। साथ ही पक्षपातपूर्ण रिपोर्टिंग और मीडिया ट्रायल का आरोप लगाते हुए चेतावनी देने की मांग की गई।
अजाक्स ने जातीय तनाव फैलाने वाले व्यक्तियों पर एससी/एसटी अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई, स्वतंत्र जांच समिति के गठन तथा अंतरजातीय विवाह को प्रोत्साहित करने वाली योजनाओं को सशक्त करने की भी मांग रखी। संगठन ने कहा कि समय पर न्याय न मिलने की स्थिति में एससी/एसटी समाज लोकतांत्रिक व शांतिपूर्ण आंदोलन करने को बाध्य होगा।
हिन्दुस्थान समाचार / रवि सनोदिया

