home page

सिवनीः जंगलवालों की नज़र से जंगली सौंदर्य का अनोखा दृश्य

 | 
सिवनीः जंगलवालों की नज़र से जंगली सौंदर्य का अनोखा दृश्य


सिवनी, 05 दिसंबर(हि.स.)। मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के पेंच टाईगर रिजर्व में #junglewallaspeaks श्रृंखला के तहत Jungle, from the eyes of Junglewallahs का नया पोस्टर जारी किया गया है। शुक्रवार को इस बार यह शानदार फोटोग्राफ वन विभाग के समर्पित वनरक्षक श्यामलाल भारती द्वारा क्लिक किया गया है।

यह श्रृंखला जंगल, वन्यजीव और सतपुड़ा–पेंच लैंडस्केप की खूबसूरती को उन लोगों की दृष्टि से दर्शाती है जो स्वयं जंगल के बीच कार्यरत हैं। पोस्टर में प्रकृति और वन्यजीवों का जीवंत मेल दिखाई देता है, जो मध्यप्रदेश के वन्य पर्यटन और संरक्षण प्रयासों को नई पहचान देता है।इस फोटोग्राफ को वन्यजीव प्रेमियों और फोटोग्राफी समुदाय से सराहना मिल रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / रवि सनोदिया