home page

शिवपुरी: एसडीएम ने पीडीएस के चार प्रबंधक तथा विक्रेताओं को नोटिस जारी किए

 | 

पिछोर, 10 जुलाई (हि.स.)। पिछोर (शिवपुरी) अनुविभागीय दंडाधिकारी राजस्व जेपी गुप्ता द्वारा सीएम हेल्पलाइन की 181 की शिकायतों के निराकरण न करने तथा शिकायतों को बंद न करवाने के संबंध में चार प्रबंधक तथा विक्रेताओं को कारण बताओं नोटिस जारी किए।

एसडीएम द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि उपभोक्ताओं द्वारा पीडीएस की दुकान संचालित कर रहे प्रबंधक एवं विक्रेताओं द्वारा सही राशन वितरण न करने तथा राशन वितरण समय पर नहीं देने एवं विक्रेताओं द्वारा उनके साथ दुर्व्यवहार करने के सम्बन्ध में सीएम हेल्पलाइन 181 पर शिकायतें दर्ज की गई थी। जिनका प्रबंधकों तथा विक्रेताओं द्वारा उपभोक्ताओं की समस्याओं का न तो निराकरण किया गया तथा ना ही सहमति के आधार पर 181 की शिकायते बंद कराई गई, जिसमें वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई है तथा शासकीय कार्य में भी किसी प्रकार की रुचि नहीं लेने के कारण तथा शासन की दिशा निर्देशों का पालन न करने के संबन्ध में,प्रबंधक प्रदीप पुरोहित सेवा सहकारी संस्था गरेठा तथा विक्रेता कल्याण लोधी शासकीय उचित मूल्य की दुकान लहरा, एवं प्रबंधक शिवदयाल जाटव प्राथमिक वनउपज सहकारी संस्था बदरवास विक्रेता रामनिवास लोधी शासकीय उचित मूल्य की दुकान कैंडर,तथा संबंधित समिति प्रबंधक सेवा सहकारी संस्था मनपुरा तथा विक्रेता जयकिशन लोधी शासकीय उचित मूल्य की दुकान महोबा डामरोंन वही प्रबंधक सौभाग सिंह यादव प्राथमिक उपभोक्ता भंडार खनियाधाना तथा सहायक विक्रेता नीरज झा शासकीय उचित मूल्य की दुकान खनियाधाना इन सभी प्रबंधक तथा विक्रेताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए।

हिन्दुस्थान समाचार / युगल किशोर शर्मा / राजू विश्वकर्मा