home page

सतनाः टायर गोदाम में लगी भीषण आग, आसपास की दुकानें खाली कराईं

 | 
सतनाः टायर गोदाम में लगी भीषण आग, आसपास की दुकानें खाली कराईं


सतना, 9 जून (हि.स.)। शहर के गहरानाला इलाके में सोमवार की शाम टायर गोदाम में भीषण आग लग गई। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की पहले चार और बाद में दो गाड़ियां मौके पर पहुंची, लेकिन काले धुएं की वजह से आग बुझाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। आग के चलते आसपास की तमाम दुकानों को खाली कराया गया। साथ ही गोदाम के पास खड़े वाहनों को हटवाया गया। करीब सवा घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग की भयावहता का अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि आसमान में छाया धुंआ कई किलोमीटर दूर से दिख रहा था।

जानकारी के अनुसार गहरानाला इलाके में लकी मोंगिया की टायर की गोदाम संचालित होती है। जहां पर पुराने टायरों में रबड़िंग का काम किया जाता है। सोमवार की शाम करीब 5 बजे गोदाम में अचानक से आग लग गई। घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। नगर निगम की दमकल टीम चार गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंची और आग पर काबू करने का प्रयास किया। लेकिन घटनास्थल के आसपास काला धुंआ छाया हुआ था जिससे आग बुझाने में काफी दिक्कतें हुईं। सवा घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद 6 दमकल वाहनों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है।

कोलगवां थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आसपास की दुकानों को खाली कराया और गोदाम के पास खड़े वाहनों को हटवाया। फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। प्रशासन द्वारा जांच की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर