अनूपपुर: स्वदेशी संकल्प रथ यात्रा का अनूपपुर में हुआ स्वागत, शहडोल रवाना
शिव मारुति युवा संगठन ने की स्वदेशी अपनाने की अपील
अनूपपुर, 8 दिसंबर (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में निकाली जा रही स्वदेशी संकल्प रथ यात्रा सोमवार को अनूपपुर नगर पहुंचने पर शिव मारुति युवा संगठन के कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया गया साथ ही विभिन्न संकल्प स्वागत समारोह का आयोजन किया। जहां से रथ यात्रा शहडोल रवाना हो गई। ज्ञात हो कि कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स कैट एवं स्वदेशी जागरण मंच द्वारा संयुक्त रूप से देशभर में स्वदेशी संकल्प रथयात्रा 15 नंवबर को नागपुर से रवाना हुई हैं।
कार्यक्रम में सभी को “स्वदेशी अपनाओ, देश बचाओ” के बारे में अवगत कराया गया। इस अवसर पर स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग को बढ़ावा देने हेतु पत्रक भी वितरित किए गए। इसके बाद अनूपपुर सामतपुर मंदिर चौक में भव्य स्वागत एवं रैली सभी स्वदेशी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने रथ यात्रा का स्वागत किया तथा स्वदेशी संकल्प की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में लोगों से आह्वान किया गया कि वे स्वयं स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग कर दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। रथ यात्रा में शिव मारुति युवा संगठन के बृजेश राठौर, राहुल अग्रहरि, मनीष गौतम, सुशील राठौर, मनीष राठौर, भूषण विश्वकर्मा एवं मार्गदर्शक राजा ताम्रकार, राकेश अग्रवाल उपस्थित रहें।
-
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश शुक्ला

