home page

दमोह : लुटेरी दुल्हन सहित पूरी गैंग पुलिस गिरफ्त में, विवाह के नाम पर ठगी का मामला

 | 
दमोह : लुटेरी दुल्हन सहित पूरी गैंग पुलिस गिरफ्त में, विवाह के नाम पर ठगी का मामला


दमोह, 6 दिसम्बर (हि.स.)। विवाह के नाम पर ठगी करने वाली लुटेरी दुल्हन की गैंग को मध्‍य प्रदेश की दमोह पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मामले की मुख्य आरोपी कृतिका उर्फ मुस्कान जैन व पुष्पा जैन कुछ समय पूर्व उज्जैन पुलिस द्वारा एक अन्य मामले में गिरफ्तारी की गई थीं और वर्तमान में जेल बंद हैं।

दमोह जिले के अंतर्गत आने वाले तेजगढ पुलिस थानांर्गत ईमलिया पुलिस चौकी के द्वारा आरोपी दुल्हन के साथियों को गिरफ्तार किया है। जिनमें मुन्ना चैहान, उसकी पत्नि सोना उर्फ राधा जैन एवं प्रकाश पटेल को गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हे जेल भेज दिया गया है।

दमोह जिले के ईमलिया थाना क्षेत्र में विवाह के बाद अचानक दुल्हन गायब होने की सूचना पुलिस में पीडितों के द्वारा की गयी थी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार इमलिया निवासी ऋषभ जैन की शादी कुछ समय पहले जबलपुर निवासी बताई गई कृतिका उर्फ मुस्कान जैन से हुई थी। विवाह के पूर्व दुल्हन के परिजनों ने विवाह की तैयारियों के लिये पांच लाख पचास हजार रूपये नगद लिये थे। विवाह के लगभग एक माह तक घर में रहने वाली दुल्हन अचानक गायब हो गयी।

दुल्हन के साथ सोने चांदी के जेबर भी गायब थे जिनकी कीमत लगभग 6 लाख रूपये परिजनों ने पुलिस को बतायी थी। मामले को लेकर पुलिस ने जांच प्रारंभ की एवं आधुनिक तकनीकि का प्रयोग करते हुये मोबाईल की काल डिटेल निकाली जिससे ठगी करने का मामले को बल मिलता गया।

पुलिस के अनुसार आरोपी महिला अनेक जगहों पर विवाह के नाम पर ठगी कर चुकी है। कृतिका उर्फ मुस्कान जैन और उसकी साथी पुष्पा जैन के द्वारा किये गये ठगी के मामलों की जानकारी में पुलिस को यह भी पता चला कि विवाह तय करने के मामलों में मुन्ना चौहान एवं उसकी पत्नि सोना उर्फ राधा जैन की अति महत्वपूर्ण भूमिका रहती थी। पुलिस की माने तो यह गिरोह पिछले कुछ वर्षों से जबलपुर, उज्जैन, सागर, दमोह समेत कई जिलों में सक्रिय रहा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / हंसा वैष्णव