home page

मप्रः बजट में पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण के लिए 1704 करोड़ रुपये का प्रावधान

 | 

- राज्य मंत्री कृष्णा गौर ने माना मुख्यमंत्री डॉ. यादव का आभार

भोपाल, 3 जुलाई (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और उप मुख्यमंत्री वित्त जगदीश देवड़ा का पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कृष्णा गौर ने बुधवार को वर्ष 2024-25 के बजट में पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक कल्याण एवं विमुक्त घुमन्तु एवं अर्द्ध-घुमन्तु समुदाय के विकास के लिये 1704 करोड़ रुपये के प्रावधान के लिए आभार माना है।

बजट में पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक वर्ग के युवाओं के शैक्षणिक विकास के लिये प्री एवं पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति, विदेश अध्ययन छात्रवृत्ति, संघ और राज्य सेवा आयोग प्रतियोगी परीक्षा प्रोत्साहन, मेधावी पुरस्कार योजना, अल्पसंख्यक सेवा राज्य पुरस्कार, छात्र गृह योजना और विदेश में रोजगार उपलब्ध कराने के लिये प्रशिक्षण आदि योजनाओं को निरंतर जारी रखा जा रहा है। राज्य मंत्री कृष्णा गौर ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक वर्ग तथा विमुक्त, घुमन्तु एवं अर्द्ध-घुमन्तु वर्ग के विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा, संसाधन उपलब्ध कराने के साथ छात्रवृत्ति, शिष्यवृत्ति, गणवेश, छात्रावास सुविधा आदि के लिये वर्ष 2024-25 के बजट में आवश्यक प्रावधान किये गये हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/नेहा