home page

अशोकनगर पुलिस ने पाया सीएम हेल्पलाईन निराकरण में पहला स्थान

 | 
अशोकनगर पुलिस ने पाया सीएम हेल्पलाईन निराकरण में पहला स्थान


अशोकनगर, 21 जनवरी (हि.स.)। मध्यप्रदेश के अशोकनगर जिला पुलिस ने सीएम हेल्पलाईन निराकरण में पहला स्थान पाया है।

एसपी राजीव कुमार मिश्रा द्वारा जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं समस्त थाना प्रभारियों को सीएम हेल्पलाईन की शिकायतों का संतुष्टिपूर्वक, समयबद्ध एवं समुचित निराकरण सुनिश्चित करने तथा थाना स्तर पर उपयुक्त, शुद्ध एवं तथ्यात्मक आंकड़ों की जानकारी सीसीटीएनएस सॉफ्टवेयर में दर्ज करने के लिए निर्देशित किया गया।

जिला पुलिस के समस्त थाना प्रभारियों द्वारा शिकायतकर्ताओं की प्रभावी सुनवाई करते हुए शिकायतों का संतोषजनक निराकरण किया गया। इसके परिणामस्वरूप 20 जनवरी को जारी माह दिसम्बर 2025 की ग्रेडिंग में जिले ने 94.85 प्रतिशत के साथ प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

थाना स्तर पर अपराधों से संबंधित आंकड़ों की उपयुक्त एवं शुद्ध तथ्यात्मक प्रविष्टि सीसीटीएनएस सॉफ्टवेयर पर डाटा क्वालिटी एवं डाटा क्वांटिटी के मानकों के अनुरूप निरंतर दर्ज किए जाने के फलस्वरूप 21 जनवरी को जारी माह दिसम्बर 2025 की ग्रेडिंग में जिले ने प्रदेश में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / देवेन्द्र ताम्रकार