home page

शहडोल: ट्रैफिक ड्यूटी कर रहे पुलिस कॉन्स्टेबल को बस ने कुचला, ड्राइवर हिरासत में

 | 
शहडोल: ट्रैफिक ड्यूटी कर रहे पुलिस कॉन्स्टेबल को बस ने कुचला, ड्राइवर हिरासत में


शहडाेल, 7 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में रविवार दाेपहर काे बस ने ट्रैफिक ड्यूटी कर रहे पुलिस कॉन्स्टेबल को कुचल दिया। हादसे में काॅन्सटेबल की मौके पर ही मौत हो गई।सूचना के बाद माैके पर पहुंची पुलिस ने शव काे पाेस्टमार्टम के लिए भेजा और मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू का दी है।

जानकारी के अनुसार हादसा रविवार दोपहर करीब सवा दो बजे बस स्टैंड पर हुआ। कॉन्स्टेबल महेश पाठक कोतवाली में पदस्थ थे। रविवार को उनकी ड्यूटी बस स्टैंड पर लगी थी। दोपहर में वे पक्षीराज ट्रैवल्स की बस को साइड में लगवा रहे थे। इसी दौरान ब्यौहारी से शहडोल की ओर आ रही दादू एंड सन्स कंपनी की बस ने महेश को पीछे से टक्कर मार दी। महेश की माैके पर ही माैत हाे गई। घटना के बाद माैके पर लाेगाें की भीड़ जमा हाे गई। पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों ने बस चालक पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया और हंगामा किया।

हालांकि, पुलिस ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद ही तथ्यों की स्पष्टता हो पाएगी। पुलिस ने स्थिति को कंट्रोल किया। पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है। बस चालक समेत संबंधित लोगों से पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि बस तेज गति से आ रही थी। नियंत्रण खोने के कारण यह हादसा हुआ। पुलिस ने महेश पाठक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। घटना को लेकर लोगों में रोष है। पुलिस प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि मामले की जांच की जाएगी। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे