home page

जबलपुर : शहर में धर्म और क्षेत्र के हिसाब से कानून व्यवस्था लागू करने का पुलिस पर आरोप

 | 
जबलपुर : शहर में धर्म और क्षेत्र के हिसाब से कानून व्यवस्था लागू करने का पुलिस पर आरोप


जबलपुर, 14 जून (हि.स.)। मध्‍य प्रदेश की संस्‍कारधानी जबलपुर शहर में रात्रि 11:00 बजते ही पुलिस प्रशासन व्यापारियों की दुकान बंद कराना शुरू कर देता है। ठेले वाले हो चाहे फुटपाथ वाले सभी के लिए पुलिस की यह सख्ती लागू होती है, परंतु मुस्लिम क्षेत्रों में ऐसा नहीं किया जाता वहां पूरी दुकान रात भर खुली रहती हैं। इतना ही नहीं उक्त क्षेत्र में न तो हेलमेट जांच होती है और न ही वाहनों के कागजात देखे जाते हैं, ऐसा कहना है हिंदू टाइगर फोर्स संगठन का।

पुलिस अधीक्षक कार्यालय में दिए गए ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने पुलिस के द्वारा किए जा रहे भेदभाव की शिकायत करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समर वर्मा को ज्ञापन सौंपा तथा उन्होंने इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है। हिंदू संगठन का कहना है कि जितनी भी कानून व्यवस्था है सारी हिंदू क्षेत्र के लिए है। मुस्लिम क्षेत्रों में किसी भी प्रकार का कानून लागू करने के लिए पुलिस को सोचना पड़ता है। यदि देखा जाए तो यह वास्तविकता है क‍ि शहर का मध्य भाग हो या सदर हो या उपनगरीय क्षेत्र हर जगह पुलिस की सख्ती रात 11:00 बजे शुरू हो जाती है। परंतु मुस्लिम क्षेत्र चाहे वह मदार टेकरी नया मोहल्ला सहित गोहलपुर का इलाका हो इनमें रात्रि में बाजार गुलजार रहते हैं और यह सब अभी से नहीं बल्कि शुरू से ही चला आ रहा है ।

उल्‍लेखनीय है कि दबी जवान में पुलिस के कुछ रिटायर्ड कर्मचारियों का यहां कहना है की शहर में कुछ क्षेत्रों में कानून व्यवस्था ताक पर है। नाम नहीं छापने की शर्त पर इनका कहना यह भी रहा कि एक शहर में धर्म और क्षेत्र के हिसाब से कानून व्यवस्था लागू करना न केवल प्रशासन बल्कि सरकार के द्वारा लागू किए गए नियमों पर अपने आप में एक प्रश्न चिन्ह है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विलोक पाठक