home page

राजगढ़ः करंट की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत, जांच शुरु

 | 
राजगढ़ः करंट की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत, जांच शुरु


राजगढ़,13 मार्च (हि.स.)। शहर ब्यावरा थाना क्षेत्र के ग्राम खानपुरा स्थित खेत में लगी प्याज में पानी फेरने के दौरान 60 वर्षीय व्यक्ति बिजली के फैले तारों की चपेट में आ गया, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।

पुलिस के अनुसार बीती रात ग्राम खानपुरा निवासी मथुरालाल (60)पुत्र भंवरलाल यादव की करंट लगने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। बताया गया है कि व्यक्ति खेत में लगी प्याज में पानी फेर रहा था तभी बाउंड्री के उपर से निकले बिजली के तारों की चपेट में आ गया और अकेला होने से उसकी खेत पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक