home page

आगर मालवा : छेड़छाड़ कर रहे वर्ग विशेष के युवक की लोगों ने पकडकर जमकर की पिटाई

 | 
आगर मालवा : छेड़छाड़ कर रहे वर्ग विशेष के युवक की लोगों ने पकडकर जमकर की पिटाई


आगर मालवा, 5 दिसंबर (हि.स.)। आगर मालवा बड़ोद रोड चौराहे पर आज शुक्रवार को समय लोगों

का गुस्सा फूट पड़ा जब एक युवती से छेड़खानी कर रहा वर्ग विशेष का एक युवक रंगे हाथों

पकड़ा गया। तीन दिनों से लगातार परेशान कर रहे आरोपी ने जैसे ही फिर हरकत करने की कोशिश

की, मौके पर मौजूद लोगों ने उसे पकड़ लिया और चौराहे पर ही उसकी जमकर पिटाई कर दी। बाद

में पुलिस ने हस्तक्षेप कर आरोपी को भीड़ से छुड़ाया और कोतवाली थाने ले गई।

प्राप्त

जानकारी अनुसार आगर मालवा जिला मुख्यालय निवासी एक युवती प्रतिदिन पास के एक गांव स्थित

निजी विद्यालय में पढ़ाने के लिए जाती थी। इसी दौरान आरोपी अकरम खान पिता हबीब नाम का

युवक पिछले तीन दिनों से रास्ते में रोककर युवती के साथ छेड़छाड़ और अभद्र हरकतें कर

रहा था।

युवती ने इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी, जिसके बाद परिवार और स्थानीय लोग

भी सतर्क हो गए। शुक्रवार सुबह युवती जब बड़ोद रोड चौराहे पर पहुंची, तभी आरोपी युवक

फिर से उसके साथ छेड़खानी करने लगा। यह दृश्य देखते ही आसपास मौजूद लोग भड़क उठे और आरोपी

को पकड़कर उसकी सड़क पर ही जमकर पिटाई कर दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और

आरोपी को भीड़ से छुड़ाकर कोतवाली थाने ले आई। जहां युवती की शिकायत पर आरोपी अकरम खान

के खिलाफ छेड़खानी सहित संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी

गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / रितेश शर्मा