home page

पन्‍ना : बेकाबू ट्रक जाली तोड़ घर में घुसा, किराना दुकान क्षतिग्रस्त

 | 
पन्‍ना : बेकाबू ट्रक जाली तोड़ घर में घुसा, किराना दुकान क्षतिग्रस्त


पन्‍ना, 7 दिसंबर (हि.स.)। मध्‍य प्रदेश के पन्‍ना जिले में तेज रफ्तार एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने एक घर में जाली तोड़कर जा घुसा जिससे एक किराना दुकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी अनुसार शनिवार रात पन्ना से कटनी की ओर जा रहा ट्रक पवई नगर के वार्ड क्रमांक एक संदीपनी गार्डन के पास सड़क किनारे बने एक घर में जाली तोड़कर अंदर जा घुसा जिससे पास में रखा दुकान का डिब्बा क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत यह रही कि घर के सभी लोगों को किसी प्रकार की कोई हानि नहीं हुई है। बताया जाता है कि ट्रक चालक शराब के नशे में था, जिसकी वजह से वह ट्रक पर अपना नियंत्रण खो बैठा और ट्रक अनियंत्रित हो गया। घटना की सूचना तत्काल ही पवई पुलिस को दी गई, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रक ड्राइवर को अभिरक्षा में ले जांच शुरू कर दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुरेश पांडे