पराली जलाने को लेकर ग्राम पंचायत में चौपाल लगाकर किसानों को करें जागरूकः सीईओ इला तिवारी
भोपाल, 08 दिसम्बर (हि.स.)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह के निर्देशन में जिला पंचायत सीईओ इला तिवारी ने सोमवार को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में समय- सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक की। बैठक में सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि पराली जलाने को लेकर ग्राम पंचायत में चौपाल लगाकर किसानों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जाए। बैठक में एडीएम मेश्राम ने सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि वे संयुक्त दल के साथ भिक्षावृत्ति उन्मूलन हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें।
एडीएम मेश्राम ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन के अंतर्गत विभागवार शिकायतों की निरंतर समीक्षा कर लंबित प्रकरणों का संतुष्टिपूर्वक निराकरण करने के निर्देश दिए। साथ ही समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम हेतु चयनित विषयों की शिकायतों के शीघ्र निराकरण पर बल दिया। उन्होंने सभी एसडीएम एवं तहसीलदारों को आरसीएमएस पोर्टल पर लंबित नामांतरण, बंटवारा एवं सीमांकन के प्रकरणों, फार्मर रजिस्ट्री, ई-केवाईसी तथा स्वामित्व योजना में प्रगति लाने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त सभी विभागों को आई गोट सर्टिफिकेशन एवं ई-ऑफिस प्रणाली पर कार्य संपादन सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।
सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के अवसर पर जिला कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला पंचायत सीईओ इला तिवारी, एडीएम अंकुर मेश्राम, प्रकाश नायक, सहित सभी अधिकारियों को जिला सैनिक कल्याण बोर्ड के कर्नल राजीव खत्री सहित अन्य पूर्व सैनिकों ने लैपल पिन लगाकर सशस्त्र सेना झण्डा दिवस मनाया और सहयोग राशि प्राप्त की। कर्नल खत्री ने बताया कि सशस्त्र सेना झंडा दिवस निधि में एकत्रित राशि शहीद सैनिकों के आश्रितों, दिव्यांग तथा भूतपूर्व सैनिकों के लिए चल रही कल्याणकारी योजनाओं के संचालन में उपयोग होती है। उन्होंने सभी से झण्डा दिवस के उपलक्ष्य में दान करने की अपील की।
उन्होंने झंडा दिवस के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि यह दिवस शहीद सैनिकों के सम्मान में उनके परिवारजनों को आर्थिक सहायता पहुंचाने के उद्देश्य से मनाया जाता है। प्रतीक चिह्नों के प्रतिफल स्वरूप प्राप्त दान राशि शहीद सैनिकों की विधवाओं के इलाज एवं उनके बच्चों की शिक्षा, विवाह आदि के लिए आर्थिक सहायता के रूप में प्रदान की जाती हैं। बैठक में एडीएम अंकुर मेश्राम, प्रकाश नायक, पीसी शाक्य सहित समस्त विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

