जबलपुरः सात निजी स्कूलों की शिकायतों पर आज होगी खुली सुनवाई
जबलपुर, 8 मई (हि.स.)। जिला प्रशासन द्वारा सात निजी स्कूलों से संबंधित शिकायतों पर आज (बुधवार) शाम 5 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में खुली सुनवाई की जाएगी। इन निजी स्कूलों में काईस्टचर्च स्कूल की सभी शाखाओं सहित ज्ञान गंगा आर्चिड इंटरनेशनल स्कूल, लिटिल वर्ल्ड कटंगा एवं तिलवाराघाट, सत्यप्रकाश स्कूल पोलीपाथर, अजय सत्यप्रकाश स्कूल पनागर, चैतन्य टैक्नो स्कूल एवं नालंदा स्कूल धनवंतरी नगर शामिल हैं।
कलेक्टर दीपक सक्सेना ने बताया कि इस खुली सुनवाई में सबंधित विद्यालय के प्रबंधक एवं प्राचार्य उपस्थित होकर शिकायतों पर उत्तर देंगे। शिकायतकर्ता भी सुनवाई में उपस्थित रह सकेंगे।
जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी ने बताया कि अभी भी यदि कोई अभिभावक इन स्कूलों से संबंधित शिकायत करना चाहते हैं तो वे अपनी शिकायत सीधे कलेक्टर अथवा अपर कलेक्टर प्रथम को या उन्हें दे सकते हैं। प्राप्त सभी शिकायतों को सुनवाई में शामिल किया जाएगा।
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि अन्य विद्यालयों से संबंधित शिकायतों पर सुनवाई की तारीखें भी जल्दी तय की जाएंगी, जिसकी सूचना पृथक से जारी होगी।