राजगढ़ः पुरानी रंजिश के चलते रास्ता रोककर मारपीट, एक महिला की मौत, चार घायल
राजगढ़,25 सितम्बर (हि.स.)। राजगढ़ कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम करेड़ी में बुधवार सुबह पुराने विवाद को लेकर एक परिवार के ही लोगों ने एकराय होकर दूसरे पक्ष काे लाठी, डंडा, पत्थर व हाथ-घूंसों से मारपीट कर दी। जिसमें गंभीर रुप से घायल एक महिला की मौत हो गई, वहीं चार लोग गंभीर रुप से घायल हो गए, जिनका जिला चिकित्सालय में उपचार किया जा रहा है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और 11 लोगों के खिलाफ हत्या, बलवा सहित विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया।
पुलिस के अनुसार ग्राम सेमलावे निवासी विष्णु पुत्र मांगीलाल तंवर ने बताया कि सोयाबीन की फसल काटने के लिए ग्राम कोलूखेड़ी जा रहे थे। तभी करेड़ी गांव के समीप कांशी गांव के समीप कैलाश तंवर सहित अन्य लोग रास्ता रोककर गाली-गलौंज करने लगे, विरोध करने पर उन्होंने एकराय होकर लाठी, डंडे, पत्थर व हाथ-घूंसों से मारपीट शुरु कर दी, जिसमें बादामबाई(50)पत्नी मांगीलाल तंवर, पप्पू, लखन, विष्णू और नारायणीबाई को गंभीर चोटें लगी, जिसमें बादामबाई की अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गई वहीं घायलों का जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। पुलिस ने विष्णु की रिपोर्ट पर कैलाश पुत्र पूनमचंद तंवर, उसके भाई रंगलाल, प्रभूलाल, पूनमचंद पुत्र हीरालाल, बबलू पुत्र गणपत, मोहन पुत्र मांगीलाल तंवर, अनोखीबाई पत्नी कैलाश, पिंकी पत्नी प्रभूलाल, पिंकी पत्नी रंगलाल सर्वनिवासी कांशी और गोविंद पुत्र मांगीलाल तवंर निवासी मोतीपुर के खिलाफ धारा 103, 296, 115(2), 126, 351(2), 119 बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया। बताया गया है कि दोनों परिवार के बीच नाली को लेकर विवाद चल रहा था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक