home page

जबलपुरः गुणवत्तापूर्ण कृषि आदान सामग्री उपलब्ध कराने के लिए अधिकारियों ने किया आकस्मिक निरीक्षण

 | 
जबलपुरः गुणवत्तापूर्ण कृषि आदान सामग्री उपलब्ध कराने के लिए अधिकारियों ने किया आकस्मिक निरीक्षण
जबलपुरः गुणवत्तापूर्ण कृषि आदान सामग्री उपलब्ध कराने के लिए अधिकारियों ने किया आकस्मिक निरीक्षण


जबलपुर, 14 मई (हि.स.)। खरीफ सीजन में किसानों को अच्छी गुणवत्ता की कृषि आदान सामग्री उचित दरों पर उपलब्ध कराने के लिये कृषि अधिकारियों ने मंगलवार को पाटन विकासखंड में कई आदान विक्रेताओं का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आदान विक्रेताओं द्वारा भंडारित खाद-बीज के दस्तावेजों की जाँच की गई तथा खाद एवं कीटनाशकों के नमूने भी परीक्षण हेतु लिये गये।

अनुविभागीय कृषि अधिकारी डॉ इंदिरा त्रिपाठी एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्रीकांत यादव द्वारा किये गये आकस्मिक निरीक्षण में टिमरी स्थित माँ जगदंबा कृषि केन्द्र एवं मंगल ट्रेडर्स, खुशी कृषि केन्द्र बेनीखेडा, श्री नर्मदा कृषि केन्द्र उजरोड तथा नुनसर स्थित राहुल ट्रेडर्स एवं मोहित ट्रेडर्स को बिना प्रिसिंपल सिर्टिफिकेट के आदान सामग्री का विक्रय किये जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया तथा आदान सामग्री की बिक्री पर प्रतिबन्ध लगाया गया। कारण बताओ नोटिस का जबाब संतोषजनक नहीं पाये जाने पर इन आदान विक्रेताओं को लाइसेंस निलबंन की कार्यवाही प्रस्तावित करने की चेतावनी भी दी गई। निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय कृषि अधिकारी पाटन ने आदान विक्रेताओं को किसानों के हित में गुणवत्तापूर्ण आदान सामग्री का भंडारण एवं विक्रय करने के निर्देश दिये हैं ।

निरीक्षण के दौरान कृषक धर्मेंद्र दुबे आगासोद, धर्मेंद्र पटेल, दीपक पटेल, मुकेश पटेल हटेपुर को बिना बिल के आदान सामग्री ले जाता देख अनुविभागीय कृषि अधिकारी डॉ इंन्द्रिरा त्रिपाठी ने उन्हें आदान विक्रेताओं से विधिवत बिल लेने की समझाइश दी। साथ ही विक्रेताओं को भी बिल देने की हिदायत दी।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश