अब पारदर्शी एवं सुव्यवस्थित तरीके से मिलेगा किसानों को खाद : कलेक्टर अदिति गर्ग
मंदसौर। 17 जनवरी (हि.स.)। जिले में रासायनिक उर्वरकों के सुचारू, पारदर्शी एवं समयबद्ध वितरण के उद्देश्य से मध्य प्रदेश शासन द्वारा ई-टोकन प्रणाली लागू की गई है। इस नवीन व्यवस्था के अंतर्गत अब किसानों को निर्धारित प्रक्रिया अनुसार ई-टोकन प्राप्त कर खाद वितरण किया जाएगा, जिससे अनावश्यक भीड़ कालाबाजारी एवं असुविधा से बचा जा सकेगा।
कलेक्टर अदिती गर्ग द्वारा बताया गया कि ई-टोकन प्रणाली के अंतर्गत किसान अपने आधार नंबर, समग्र आईडी एवं भूमि विवरण के आधार पर पंजीयन कर ई-टोकन प्राप्त कर टोकन में निर्धारित तिथि एवं समय पर संबंधित सहकारी समिति, विपणन संघ द्वारा संचालित नगदी खाद विक्रय केन्द्र अथवा अधिकृत विकेता से अपनी भूमि के मान से पात्रता अन्तर्गत रासायनिक खाद प्राप्त कर सकेगें। इससे किसानों को लाइन में लगने की परेशानी नहीं होगी और सभी पात्र किसानों को उनकी आवश्यक्ता अनुसार खाद समय पर मिल सकेगा। ई-टोकन प्रणाली अन्तर्गत विगत 02 दिनों में जिले की सहकारी संस्थाओं के माध्यम से 69 कृषकों द्वारा सुगमतापूर्वक रासायनिक खाद प्राप्त किया है।
ई-टोकन प्रणाली से खाद वितरण में पारदर्शिता आएगी और वास्तवीक किसानों को प्राथमिकता मिलेगी। जिला प्रशासन द्वारा किसानों से अपिल की गई है कि वे ई-टोकन के माध्यम से ही खाद प्राप्त करें। ई-टोकन प्रणाली अन्तर्गत किसी भी प्रकार की जानकारी या समस्या के समाधान हेतु किसान अपने नजदीकी कृषि विस्तार अधिकारी या सहकारी संस्था से संपर्क कर सकते है। ई-टोकन प्रणाली से जिले में खाद वितरण व्यवस्था सुदृढ़ होगी और खरीफ / रबी मौसम में किसानों को समय पर बिना किसी परेशानियों के उर्वरक उपलब्ध हो सकेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अशोक झलोया

