home page

कटनीः नदी में डूबने से बालक की मौत, दोस्तों के साथ नहाने के दौरान हुआ हादसा

 | 

स्कूल बंक करके नदी में नहाने गए थे छह दोस्त

कटनी, 25 सितंबर (हि.स)। माधव नगर थाना के कटाये घाट स्थित नदी में बुधवार को डूबने से एक बालक की मौत हो गई। बालक अपने पांच अन्य दोस्तों के साथ नदी में नहाने के लिए गया था। अचानक बालक नदी के गहरे पानी में जाकर डूब गया। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम को जानकारी दी गई। मौके पर पहुंची टीम ने काफ़ी मशक्कत के बाद बच्चे को बाहर निकाला, जिसके बाद पुलिस द्वारा उसे शासकीय जिला चिकित्सालय कटनी लाया गया, जहाँ पर चिकित्स्कों की टीम ने जांच उपरांत मृत घोषित कर दिया। शव को परीक्षण के लिए भेजा गया है।

माधव नगर थाना प्रभारी अनूप सिंह ने बताया कि डॉक्टर विकास गुप्ता के पीछे बरगबा निवासी गुरु प्रसाद तिवारी ऊर्फ हर्षित उम्र 14 वर्ष डायमंड स्कूल में कक्षा नवमी का छात्र है, जो अपने दोस्तों के साथ स्कूल से बंक करके यहां घूमने आए थे, जिसमे हर्षित तिवारी की डूबने से मौत हो गयी।

स्कूल से बंक मारकर घूमने गए, बालकों में डायमंड स्कूल क़े छ बच्चे आरिफ पुत्र मो. इकबाल खान उम्र 14 वर्ष बरगवा,मो. हैसलियन पुत्र मो. सरीफ उम्र 14 वर्ष निवासी कोतवाली के सामने, अंश गुप्ता पुत्र जगदीश प्रसाद गुप्ता उम्र 14 वर्ष निवासी भट्टा मोहल्ला मदन मोहन चौबे वार्ड, मोहम्मद पुत्र मो.रशीद खान उम्र 14 निवासी कोतवाली के सामने, शिवकुमार साहू पुत्र भोला राम साहू उम्र 14, गुरु प्रसाद तिवारी ऊर्फ हर्षित तिवारी उम्र 14 वर्ष निवासी डॉक्टर विकास गुप्ता के पीछे बरगबा कटाए घाट नदी में नहाने के लिए गए थे, जिसमे हर्षित की गहरे पानी में डूबने से मौत हों गईं। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश चतुर्वेदी