जबलपुर: बेरहमी से हुई मारपीट के बाद युवक की माैत, मोहल्ले के युवकों से हुआ था विवाद
जबलपुर, 8 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के जबलपुर में कोतवाली थाना अंतर्गत राजीव गांधी नगर में एक युवक की बेरहमी से पिटाई के चलते माैत का मामला सामने आया है। आरोप है कि बीती रात बदमाशों द्वारा बेरहमी से मारपीट की गई थी, जिसके बाद युवक को घर लाकर सुलाया गया था, लेकिन साेमवार सुबह वह अपने पलंग पर मृत हालत में मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और जांच शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी मानस द्विवेदी ने बताया कि राजीव गांधी नगर निवासी 21 वर्षीय चीना उर्फ अंकित ठाकुर का रविवार रात मोहल्ले में ही रहने वाले सौरभ ठाकुर, यश बेन, अंजू ठाकुर और अन्य युवकों से विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि सभी आरोपियों ने मिलकर अंकित के साथ हाथ-घूसों और लकड़ी से बेरहमी से मारपीट की। अंकित के परिजन और मोहल्ले के लोगाें ने बीच-बचाव कर अंकित काे घर लेकर आए और बिस्तर पर सुला दिया। सोमवार सुबह जब परिजनों ने देखा कि उसकी मौत हो चुकी है। इसके बाद तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि सौरभ और उसके साथी आए दिन किसी न किसी से झगड़ा कर पूरे इलाके में दहशत का माहौल बनाते थे। उनकी हरकतों से मोहल्लेवासी लंबे समय से परेशान थे। रविवार रात भी आरोपियों ने जबरन अंकित से गाली-गलौज कर विवाद शुरू किया और फिर हमला कर दिया।
मृतक की मां ने आरोप लगाया कि अंकित की मौत मारपीट के कारण हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल आरोपियों के खिलाफ जांच जारी है। बताया गया कि सौरभ और उसके साथी पहले से ही अंकित से रंजिश रखते थे। कुछ समय पहले भी आरोपियों ने अंकित पर चाकू से हमला किया था,जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। इसके बावजूद बदमाशों का आतंक नहीं थमा और वे आए दिन उससे विवाद करते रहते थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विलोक पाठक

