धार: केंद्रीय मंत्री सावित्री ठाकुर ने किया सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ
धार, 15 दिसंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘फिट इंडिया’ एवं ‘खेलो इंडिया’ के संकल्प को साकार करता सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ आज सोमवार को मध्य प्रदेश के धार जिले के नंदराम चोपड़ा विद्यालय परिसर बदनावर में हुआ। इस अवसर पर केंद्रीय महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि थी। वही विशेष अतिथि भाजपा पिछड़ा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष पवन पाटीदार, जिला पंचायत अध्यक्ष सरदार मेडा,सहित भाजपा नेता, जनप्रतिनिधि छात्र छात्राए ,अधिकारी उपस्थित थे।
कार्यक्रम को संबंधित कर लेते हुए केन्द्रीय मंत्री सावित्री ठाकुर ने कहा कि सांसद खेल महोत्सव केवल एक खेल आयोजन नहीं, बल्कि युवाओं को सकारात्मक दिशा देने, स्वस्थ जीवनशैली अपनाने तथा छिपी प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने का सशक्त माध्यम है। यह महोत्सव युवाओं में आत्मविश्वास, अनुशासन और राष्ट्र निर्माण की भावना को प्रोत्साहित कर रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Gyanendra Tripathi

