home page

मप्र में नगरीय निकाय एवं पंचायत के उपचुनाव का कार्यक्रम घोषित, 29 दिसम्बर को होगा मतदान

 | 
मप्र में नगरीय निकाय एवं पंचायत के उपचुनाव का कार्यक्रम घोषित, 29 दिसम्बर को होगा मतदान


भोपाल, 05 दिसम्बर (हि.स.)। मध्य प्रदेश में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा शुक्रवार को नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायतों के उप निर्वाचन का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। इसके अनुसार, 8 दिसंबर से मतदान की प्रक्रिया शुरू होगी और नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायतों के रिक्त पदों को लिए मतदान 29 दिसम्बर को होगा, जबकि 31 दिसंबर को मतगणना के साथ चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे।

राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव दीपक सिंह ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि उप निर्वाचन के लिए निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन और नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने का कार्य 8 दिसम्बर से शुरू होगा। नाम निर्देशन पत्र 15 दिसम्बर तक लिये जाएंगे, नाम निर्देशन पत्रों की जांच 16 दिसम्बर को होगी। नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 18 दिसम्बर है। इसी दिन निर्वाचन प्रतीकों का आबंटन होगा। नगरीय निकायों में मतदान 29 दिसम्बर को सुबह 7.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक होगा। मतगणना और निर्वाचन परिणामों की घोषणा 31 दिसम्बर को सुबह 9.00 बजे से होगी।

उन्होंने बताया कि पंचायतों में मतदान 29 दिसम्बर को सुबह 7.00 बजे से अपरान्ह 3.00 बजे तक होगा। पंच पद के लिये मतगणना मतदान के तुरंत बाद मतदान केन्द्र पर ही होगी। सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य की विकास खण्ड मुख्यालय पर ई.व्ही.एम. से की जाने वाली मतगणना 2 जनवरी को सुबह 8.00 बजे से होगी। इसी दिन सरपंच एवं जनपद पंचायत सदस्य के निर्वाचन परिणामों की घोषणा की जायेगी। जिला पंचायत सदस्यों एवं पंच पद के लिए परिणामों की घोषणा 5 जनवरी 2026 को प्रात: 10.30 बजे से की जायेगी।

8 पार्षदों का होगा उप निर्वाचनविभिन्न नगरीय निकायों में 8 पार्षदों के लिये उप निर्वाचन होगा। नगरपालिक निगम सिंगरौली के वार्ड 34, नगर पालिका परिषद मण्डला के वार्ड 8, नगर पालिका परिषद लहार के वार्ड 5 और नगर परिषद मौ के वार्ड 4, मेहगांव के वार्ड 5, आलमपुर के वार्ड 13, सतवास के वार्ड 9 और पानसेमल के वार्ड 2 में पार्षद पद के लिये उप निर्वाचन होगा।

जिला पंचायत के 4, जनपद पंचायत के 14 और सरपंच के 67 पदों के लिये होगा निर्वाचन

पंचायत उप निर्वाचन के तहत जिला पंचायत सदस्य के 4, जनपद पंचायत सदस्य के 14, सरपंच के 67 और 3872 पंच पद के लिये निर्वाचन होगा।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर