home page

कौशल विकास और तकनीकी क्षेत्र में रोजगार के विपुल अवसरः गणेश सिंह

 | 
कौशल विकास और तकनीकी क्षेत्र में रोजगार के विपुल अवसरः गणेश सिंह


- सांसद ने किया वृहद रोजगार मेले सतना रोजगार पर्व का किया शुभारंभ

सतना, 20 जनवरी (हि.स.)। सांसद गणेश सिंह ने कहा कि कौशल उन्नयन, विकास और तकनीकी क्षेत्र में देश भर में रोजगार के विपुल अवसर और संभावनायें है। रोजगार मेले का आयोजन सतत प्रक्रिया है। केन्द्र सरकार और राज्य सरकार ने विकसित भारत अभियान के तहत पूरे देश में 4 करोड युवाओं को रोजगार से जोडने का लक्ष्य निर्धारित किया है।

सांसद गणेश सिंह मंगलवार को सतना जिला मुख्यालय स्थित एकेएस यूनिवर्सिटी परिसर में आयोजित द्वि-दिवसीय वृहद रोजगार मेले के शुभारंभ अवसर पर संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस, पुलिस अधीक्षक हंसराज सिंह, सीईओ जिला पंचायत शैलेन्द्र सिंह, जिलाध्यक्ष भगवती प्रसाद पाण्डेय, एकेएसयू के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, प्रो. कुलपति डॉ. हर्षवर्धन श्रीवास्तव, प्राचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय एससी राय, जिला रोजगार अधिकारी अजय सिंह बागरी, बीडी तिवारी, एलडीएम गौतम शर्मा, सूर्यनाथ सिंह गहरवार, उत्थान सेवा फाउण्डेशन के अध्यक्ष विकल्प सिंह भी उपस्थित रहे।

सांसद गणेश सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्किल इंडिया बनाने के संकल्प के तहत भारत सरकार के सभी विभागों को कौशल विकास केन्द्रों से जोडा गया है। विश्वविद्यालय और उच्च शिक्षा को तकनीकी शिक्षा और कौशल विकास के समावेश से रोजगार परक शिक्षा देने की व्यवस्था की गई है। भारत युवाओं का देश है। भारत में रोजगार के व्यापक अवसर है। देश के युवाओं ने लाखों की संख्या में स्टार्टअप खडे कर अन्य युवाओं को भी रोजगार दिया है।

वृहद रोजगार मेले की जानकारी देते हुए सांसद ने कहा कि भारत सरकार और राज्य सरकार के सहयोग से आयोजित रोजगार मेले में बहुराष्ट्रीय कंपनियों, राष्ट्रीय स्तर की कंपनियों सहित 50 से अधिक नामी गिरामी स्थानीय कंपनियां भी हिस्सा ले रही है। उन्होंने युवाओं से कहा कि वर्तमान युग में शहरों की दूरियां खत्म हो चुकी है। देश में कनेक्टिविटी बढी है। जहां भी रोजगार मिले वहां पहुंचकर प्रगति के सोपान तय करें।

कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने कहा कि युवाओं को रोजगार स्थापित करने के लिए रोजगार और स्वरोजगार के दो विकल्प सामने है। भारत सरकार और राज्य सरकार की अनेक स्वरोजगार की योजनायें है। जिनका लाभ लेकर अन्य युवाओं को भी रोजगार के अवसर दे सकते हैं। सतना जिले में दो युवाओं के उदाहरण देते हुए कलेक्टर ने कहा कि दोनों ने अपनी नौकरी छोडकर मत्स्य पालन और उद्यानिकी क्षेत्र में स्वयं का रोजगार स्थापित कर अन्य को भी रोजगार से जोडा।

जिलाध्यक्ष भगवती प्रसाद पाण्डेय ने कहा कि देश को आगे बढ़ने में युवाओं की सोच महत्वपूर्ण होती है। सतना जिला भी तकनीकी और कौशल विकास के क्षेत्र में निरंतर प्रगति कर रहा है। युवाओं से कहा कि स्थानीय नौकरी करने की मानसिकता से बाहर निकले और जिस शहर में रोजगार मिले वहां ज्वाइन करे।

प्रो. कुलपति डॉ. हर्षवर्धन श्रीवास्तव ने कहा कि एकेएसयू जाब ओरियेन्टेड एवं स्किल ओरिएन्टल कई पाठ्यक्रम संचालित कर रहा है। विकसित भारत के लिए स्किल ओरिएन्टेड शिक्षा की ओर कदम बढाना होगा। उत्थान सेवा फाउण्डेशन के विकल्प सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में युवाओं के लिए अनेक ऐतिहासिक कार्य हो रहे हैं। उत्थान सेवा फाउण्डेशन भी युवाओं के विकास और कौशल, रोजगार के क्षेत्र में काम कर रहा है। सांसद श्री गणेश सिंह ने इस अवसर पर स्वरोजगार की योजनाओं में लाभांवित 11 हितग्राहियों को हितलाभ के चेक वितरित किये।

515 युवाओं को मिले ऑफर लेटर

सतना रोजगार पर्व 2026 के दो दिवसीय वृहद रोजगार मेला के प्रथम दिन 9 विभिन्न सेक्टर की कंपनियों ने 515 युवाओं का अंतिम चयन कर नियुक्ति के लिये ऑफर लेटर प्रदान किये। इन सेक्टरों में हास्पीटेलिटी, ऑटोमोटिव, रिटेल लाजिस्टिक और ई-कामर्स, इलेक्ट्रानिक्स, अपेरियल, माइनिंग, मैन्युफ्रैक्चींग, माइक्रो फाइनेंस सहित कुल 9 सेक्टरों में वाक इन इंटरव्यू के माध्यम से चयन किया गया। रोजगार मेला के प्रथम दिन 2500 युवाओं ने अपनी सहभागिता मेले में की।

जिला रोजगार अधिकारी अजय सिंह बागरी ने बताया कि 21 जनवरी बुधवार को ए.के.एस. यूनिवर्सिटी परिसर में आयोजित मेले के दूसरे दिन भी प्रातः 11 बजे 9 सेक्टरों से संबंधित कंपनियां उपस्थित रहकर युवाओं को योग्यता और रूचि के अनुसार रोजगार के लिए चयन करेगी। रोजगार मेले के द्वितीय दिवस भी युवाओं के पंजीयन के लिए स्टाल लगाये जायेंगे। प्रथम दिन मौके पर ही युवाओं का पंजीयन करने 10 स्टाल लगाये गये थे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर