मप्र पुलिस की अवैध मादक पदार्थों पर बड़ी कार्रवाई, तीन दिन में 13.88 करोड़ की सामग्री बरामद, 28 आरोपी गिरफ्तार
भोपाल, 19 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश पुलिस अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर कड़ाई से अंकुश लगाने के मकसद की जा रही कार्रवाई के तहत तीन दिनों में रतलाम, नरसिंहपुर, सतना, कटनी और नीमच जिलों से लगभग 13 करोड़ 88 लाख से अधिक के मादक पदार्थ, रसायन, हथियार, वाहन और अन्य सामग्री जप्त की है। साथ ही 28 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस मुख्यालय द्वारा सोमवार को जानकारी दी गई कि रतलाम जिले में अवैध एमडी ड्रग बनाने वाली फैक्ट्री पर पुलिस ने दबिश देकर 16 आरोपियों को पकड़ा और 10 किलो 930 ग्राम एमडी, निर्माण सामग्री, केमिकल, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, दो चारपहिया वाहन सहित 12 करोड़ रुपये की सम्पति जप्त की है। साथ ही दो अवैध बंदूकें, 91 कारतूस, कीमती चंदन तथा घर में पाले गए दो मयूर (वन विभाग द्वारा रेस्क्यू) जप्त किए है। आरोपियों के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
इसी तरह नरसिंहपुर जिले में ऑपरेशन ईगल क्लॉ के तहत दो महत्वपूर्ण कार्रवाइयों में भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ जब्त किया गया है। पहली कार्रवाई में ट्रक से 106 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा और ट्रक सहित कुल लगभग 55 लाख रूपए की सम्पति जप्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं दूसरी कार्रवाई में पुलिस ने एक व्यक्ति से 31.55 ग्राम स्मैक, जिसकी कीमत लगभग 3 लाख 50 हजार रुपये आँकी गई है, जब्त की है। दोनों मामलों में 58 लाख 50 हजार रुपये की सामग्री जब्त कर 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
सतना जिले के उचेहरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 4 क्विंटल (400 किलो) अवैध गांजा, जिसकी कीमत लगभग 40 लाख रूपए आँकी गई है, जप्त किया है। साथ ही 1 आरोपी को भी गिरफ्तार किया। आरोपी के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर आगे की जांच जारी है। वहीं, कटनी पुलिस ने नशा तस्करी के विरुद्ध बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए दो पिकअप वाहनों और एक स्कॉर्पियो में रखी बोरियों से कुल 133.93 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद किया, जिसका अनुमानित मूल्य लगभग 50 लाख रुपये है। इस कार्रवाई में 6 गांजा तस्करों को भी गिरफ्तार किया है।
नीमच जिले में सिंथेटिक ड्रग निर्माण और भंडारण के विरुद्ध पुलिस ने दबिश देकर 585 ग्राम सिंथेटिक ड्रग, नशीली गोलियां, 2 किलोग्राम डोडाचूरा, 450 ग्राम गांजा, लगभग 30 किलोग्राम एमडी बनाने की सामग्री, नोट गिनने की मशीन और इलेक्ट्रॉनिक तोल मशीन सहित लगभग 40 लाख रुपये की सामग्री जप्त की है। इस कार्रवाई में 2 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

