इंदौर के रॉबर्ट नर्सिंग होम में वृहद तीन दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन
इंदौर, 18 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के इंदौर स्थित रॉबर्ट नर्सिंग होम में अमेरिका के एआईपीएनओ क्लब (ओहायो) और इंदौर के रोटरी क्लब ऑफ इंदौर- अहिल्या, गैलेक्सी, वैली, आदर्श, मालविका एवं मार्शल के संयुक्त तत्वाधान में तीन दिवसीय वृहद निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर 19 जनवरी तक चलेगा।
इस शिविर में रविवार को अमेरिका से पधारे विभिन्न विशेषज्ञ क्षेत्रों के प्रसिद्ध चिकित्सकों द्वारा नागरिकों को निःशुल्क परीक्षण, परामर्श एवं दवा वितरण की सुविधा प्रदान की गई। इस चिकित्सा शिविर का उद्घाटन संभागायुक्त डॉ.सुदाम खाड़े द्वारा शनिवार को किया गया। उन्होंने इस अंतरराष्ट्रीय सेवा सहयोग की सराहना करते हुए कहा कि रोटरी क्लब एवं एआईपीएनओ द्वारा किया जा रहा यह प्रयास मानव सेवा की उत्कृष्ट मिसाल है। उन्होंने अमेरिका से आए चिकित्सकों का आभार व्यक्त करते हुए इंदौर में इस शिविर के आयोजन हेतु धन्यवाद दिया।
इस नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में रोटरी क्लब द्वारा 15 दृष्टिहीन विद्यार्थियों को स्मार्ट ग्लास प्रदान किए गए। इस स्मार्ट ग्लास की सहायता से वे देख, सुन एवं पढ़ सकते हैं। यह पहल सामाजिक समावेशन और तकनीक आधारित सशक्तिकरण का प्रेरणादायी उदाहरण बनी। जिसकी सभी उपस्थितजनों ने मुक्त कंठ से प्रशंसा की। पहले दिन लगभग 200 मरीजों का निःशुल्क परीक्षण किया गया तथा उन्हें आवश्यक दवाइयाँ भी वितरण की गयी।
इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में सुखदेव सिंह घुम्मण (रोटरी DGND),डॉ. विजयसेन यशलाहा (सचिव, रॉबर्ट्स नर्सिंग होम) किशोर रघुवंशी (ट्रस्टी) उपस्थित थे। नि:शुल्क चिकित्सा शिविर के प्रणेता अमेरिका निवासी रमेश भाई शाह एवं को-ऑर्डिनेटर कमलेश शाह हैं, जिन्होंने पिछले एक वर्ष से इस सेवा यात्रा की रूपरेखा तैयार की। AIPNO द्वारा यह मेडिकल यात्रा प्रतिवर्ष भारत में आयोजित की जाती है। जिससे समाज को उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिलता है। नागरिकों से आग्रह किया गया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुँचकर प्रशिक्षित अमेरिकन डॉक्टरों से परीक्षण कराकर इस सेवा का लाभ उठाएँ।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

