इंदौर में दूषित पानी पीने से नहीं हुई सुभद्राबाई की मृत्यु, स्वास्थ्य विभाग ने दिया स्पष्टीकरण
- मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी और मृतका के पुत्र ने वस्तुस्थिति से कराया अवगत
इंदौर, 16 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के भागीरथपुरा में गत दिवस हुई एक महिला की मौत के मामले में जिले के स्वास्थ्य विभाग ने स्पष्टीकरण दिया है कि यह मृत्यु दूषित पानी से नहीं है।
दरअसल, विभिन्न समाचार पत्रों में शुक्रवार को प्रकाशित समाचार 'भागीरथपुरा में 24वीं मौत, 78 वर्षीय महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ा', उक्त समाचार के संबंध में स्वास्थ्य विभाग द्वारा वस्तुस्थिति से अवगत कराते हुए समाचार का खण्डन किया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. माधव प्रसाद हासानी ने बताया कि वस्तु स्थिति यह है कि सुभद्राबाई पति वसंतराव पंवार की मृत्यु उल्टी-दस्त से नहीं हुई है। इसकी पुष्टि मेट्रो अस्पताल प्रबंधन ने भी की है, जहाँ उनका इलाज चल रहा था।
आज विभिन्न समाचार पत्रों में सुभद्राबाई पति वसंतराव पंवार की डायरिया से मृत्यु होने का समाचार मृतका के पुत्र डॉ. सतीश पंवार ने पढ़ी, जो स्वयं एनेस्थीसिया के विशेषज्ञ हैं, ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. माधव प्रसाद हासानी को अवगत कराया कि माताजी को पूर्व से हृदय रोग था तथा सीने में दर्द की शिकायत के साथ उन्हें भर्ती कराया गया था। साथ ही उन्होंने निवेदन किया है कि शोकाकुल परिवार को दूषित पानी पीने वाले प्रकरण के संबंध में नहीं जोड़ा जाये, यह असत्य एवं आपत्तिजनक है। जिसका उन्होंने खण्डन किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

