इंदौर के भागीरथपुरा क्षेत्र में स्थिति हो रही है सामान्य
इंदौर, 19 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के भागीरथपुरा में जल जनित घटना के बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए जा रहे प्रयासों के स्थिति सामान्य हो रही है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. माधव प्रसाद हासानी ने बताया कि सोमवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ओपीडी में 138 मरीज पहुंचे, जिसमें से डायरिया के 09 मरीज थे। अस्पतालों में अब तक कुल 447 मरीज भर्ती किए जा चुके हैं जिसमें से 433 स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट गए हैं। 07 अभी भी वार्ड में भर्ती हैं और 07 आईसीयू में उपचारत है।
उन्होंने बताया कि कलेक्टर शिवम वर्मा के निर्देशानुसार क्षेत्र में 02 एम्बुलेंस लगाई गई हैं, 24x7 चिकित्सकों की ड्यूटी क्षेत्र में लगाई गई है, मरीजों को एम. व्हाय. चिकित्सालय, अरविंदों अस्पताल तथा बच्चों को चाचा नेहरु अस्पताल में रेफर किया जा रहा है, जो मरीज निजी चिकित्सालयों में जा रहें हैं, वहाँ पर भी निःशुल्क उपचार, जॉच एवं औषधि हेतु निर्देशित किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

