home page

इंदौर के भागीरथपुरा क्षेत्र में तेजी से स्थिति हो रही सामान्य, आज डायरिया के दो मरीज मिले

 | 
इंदौर के भागीरथपुरा क्षेत्र में तेजी से स्थिति हो रही सामान्य, आज डायरिया के दो मरीज मिले


इंदौर, 18 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के भागीरथपुरा क्षेत्र जल जनित घटना के बाद से जिला प्रशासन द्वारा लगातार किए जा रहे प्रयासों से प्रभावित क्षेत्र में स्थिति तेजी से सामान्य होती जा रही है। रविवार को ओपीडी के 40 मरीजों में से मात्र 02 मरीज डायरिया के आए है, जिन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.माधव प्रसाद हासानी ने बताया कि भागीरथपुरा क्षेत्र में तेजी से स्थिति सुधर रही है। अब तक क्षेत्र से अस्पतालों में अब तक कुल 447 मरीज भर्ती किए जा चुके हैं जिसमें से 432 स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट गए हैं। 09 अभी भी वार्ड में भर्ती हैं और 06 आईसीयू में उपचारत है।

उन्होंने बताया कि कलेक्टर शिवम वर्मा के निर्देशानुसार क्षेत्र में दो एम्बुलेंस लगायी गयी हैं। 24x7 चिकित्सकों की ड्यूटी क्षेत्र में लगाई गई है। मरीजों को एम.व्हाय. चिकित्सालय, अरविंदों अस्पताल तथा बच्चों को चाचा नेहरु अस्पताल में रेफर किया जा रहा है, जो मरीज निजी चिकित्सालयों में जा रहें हैं, वहाँ पर भी निःशुल्क उपचार, जॉच एवं औषधि हेतु निर्देशित किया गया है।

भागीरथपुरा प्रभावित क्षेत्र में 10 जनवरी 2026 से अभियान स्वास्थ्यवर्धन भी चलाया जा रहा है, जिसमें की गैर संचारी रोगों की भी जांच लगातार की जा रही हैं। सर्वे, शिविर तथा ओपीडी में सामुदायिक स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, नर्सिंग ऑफिसर तथा चिकित्सकों द्वारा लगातार परामर्श दिया जा रहा है। आज भी 'अभियान स्वास्थ्यवर्धन' के अंतर्गत भागीरथपुरा प्रभावित क्षेत्र में लार्वा सर्वे किया और घरों की जांच की और आवश्यक परामर्श और गतिविधियां की। जिसमें नागरिकों ने अपने आपको काफी सहज एवं सुरक्षित महसूस किया। दल द्वारा दिए गए परामर्श से यह भी जानकारी प्राप्त हो रही है, कि हमें किस तरह की जीवन शैली को अपनाना चाहिए, जिससे कि स्वयं,परिवार एवं समुदाय स्वस्थ रह सके।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर