home page

उप मुख्यमंत्री शुक्ल को सांसद डॉ. मिश्रा ने विकसित भारत संकल्प-2047 पुस्तक भेंट की

 | 
उप मुख्यमंत्री शुक्ल को सांसद डॉ. मिश्रा ने विकसित भारत संकल्प-2047 पुस्तक भेंट की


भोपाल, 17 जून (हि.स.)। उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल को सीधी के सांसद डॉ. राजेश मिश्रा ने मंगलवार काे मंत्रालय भोपाल में विकसित भारत संकल्प-2047 शीर्षक से प्रकाशित सेवा संकल्प के 1 वर्ष पुस्तक की प्रति भेंट की। पुस्तक में सीधी संसदीय क्षेत्र में गत एक वर्ष के विकास कार्यों का विवरण है। पुस्तक विकसित भारत के संकल्प को साकार करने की दिशा में किए गए प्रयासों को प्रतिबिंबित करती है।

उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने सांसद डॉ. मिश्रा के संकल्पबद्ध सेवाभाव की सराहना करते हुए कहा कि राज्य सरकार और केंद्र सरकार एकजुट होकर प्रधानमंत्री मोदी के सशक्त भारत के विजन को साकार करने के लिये प्रतिबद्ध प्रयास कर रही हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे