home page

धार के राजगढ़ में फोरलेन पर यात्री बस पलटी, बड़ा हादसा टला

 | 
धार के राजगढ़ में फोरलेन पर यात्री बस पलटी, बड़ा हादसा टला


ओवरटेक के दौरान दुर्घटना, 12 यात्रियों को आई हल्की चोट

धार, 18 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के धार जिले के राजगढ़ थाना क्षेत्र में रविवार को एक बड़ा हादसा टल गया। इंदौर–अहमदाबाद फोरलेन पर धुलेट से दत्तीगांव मार्ग के बीच एक यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में करीब 36 यात्री सवार थे। हादसे में करीब 12 यात्री मामूली घायल हुए है, हालांकि राहत की बात यह रही कि किसी भी यात्री को गंभीर चोट नहीं आई है।

घटना की जानकारी मिलते ही राजगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया गया। स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों को सुरक्षित बस से बाहर निकाला गया और नजदीकी निजी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां सभी का प्राथमिक उपचार किया गया। चिकित्सकों के अनुसार सभी घायल खतरे से बाहर हैं।

बस चालक रूपलाल, निवासी राजस्थान, ने बताया कि बस क्रमांक एआर 11 डी 7775 जबलपुर से अहमदाबाद जा रही थी। धुलेट से आगे बढ़ते समय सामने चल रहे एक आयशर वाहन को ओवरटेक करते दौरान आयशर चालक ने अचानक बाईं ओर मोड़ लिया, जिससे बस का संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क से नीचे उतरकर पलट गई। दुर्घटना के बाद बस में सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। मौके से गुजर रहे राहगीरों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस टीम और एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। राजगढ़ थाना प्रभारी समीर पाटीदार ने बताया कि घटना में लगभग 10 से 12 यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं, जिनका उपचार कर दिया गया है। दुर्घटनाग्रस्त बस को क्रेन की मदद से सड़क किनारे हटाया गया है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे