home page

मप्रः मुख्य सचिव की अध्यक्षता में आज कलेक्टर-कमिश्नर कांफ्रेंस का आयोजन

 | 
मप्रः मुख्य सचिव की अध्यक्षता में आज कलेक्टर-कमिश्नर कांफ्रेंस का आयोजन


भोपाल, 21 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश में मुख्य सचिव अनुराग जैन की अध्यक्षता में आज बुधवार को कलेक्टर-कमिश्नर कांफ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है। यह समीक्षा बैठक सुबह 11 बजे से मंत्रालय वल्लभ भवन भोपाल में होगी।

जनसम्पर्क अधिकारी राजेश बैन ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्य सचिव जैन वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक कांफ्रेंस के बिंदुओं के पालन प्रतिवेदन की समीक्षा करेंगे। मंत्रालय में होने वाली इस कांफ्रेंस में विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी सम्मिलित होंगे, जबकि कलेक्टर, कमिश्नर और पुलिस अधीक्षक वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सहभागिता करेंगे। जिला स्तरीय अधिकारी कलेक्ट्रेट के एनआईसी केन्द्र से बैठक में शामिल होंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर