home page

युवाओं को मंच देने का लगातार कर रहे हम प्रयास: गोविंद सिंह राजपूत

 | 
युवाओं को मंच देने का लगातार कर रहे हम प्रयास: गोविंद सिंह राजपूत


बुंदेलखंड के प्रसिद्ध गायन फाग की प्रस्तुति में प्रदेश को प्रथम स्थान दिलाने वाली टीम ने की मंत्री राजपूत से भेंट

भोपाल, 19 जनवरी (हि.स.)। भारत सरकार खेल मंत्रालय द्वारा आयोजित देश के सबसे प्रतिष्ठित मंचों में से एक राष्ट्रीय युवा उत्सव विकसित भारत-2047 यंग इंडिया लीडर डायलाॅग में बुंदेलखंड के युवाओं ने समूचे देश में बुंदेलखंड के प्रसिद्ध गायन फाग की प्रस्तुतिकरण कर 29 वर्ष में पहली बार प्रथम स्थान दिलाने वाली टीम ने सोमवार को खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद राजपूत के निज निवास पहुंचकर उनसे भेंट की एवं आर्शीवाद प्राप्त किया।

इस अवसर पर मंत्री राजपूत ने सभी कलाकारों को मिली उपलब्धि के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप कलाकारों की बदौलत बुंदेलखंड का नाम पूरे देश में पहचाना जाता है। जिसके लिए आपकी पूरी टीम बधाई की पात्र है। साथ ही इन कलाकारों को प्रशिक्षित करने वाले कोच एवं शिक्षक भी बधाई के पात्र है। जिसकी बदौलत आप लोग देश में सर्वोच्च स्थान प्राप्त कर पायें हैं उन्होंने कहा कि मुझे बड़ी खुशी है कि सुरखी के कलाकार भी इस टीम में शामिल है। सुरखी के युवाओं ने पढ़ाई, खेल तथा नृत्य एवं गायन के क्षेत्र में अपनी सुरखी का नाम रोशन किया है। हमारा हमेशा प्रयास रहता है कि हम युवाओं को मंच प्रदान करें ताकि उनकी प्रतिभा और निखर के आये जिसके लिए सुरखी विधानसभा क्षेत्र में क्रिकेट महाकुंभ चल रहा है। जहां से बेहतरीन खिलाड़ी निकलेंगें। मंत्री राजपूत ने आश्वासन दिया कि आप कलाकारों को जहां भी मेरी आवश्यकता होगी मैं आपका पूरा सहयोग करूंगा। मंत्री राजपूत से भेंट करने आयी साक्षी पटैरिया रहली, ओम भट्ट सागर, पंकज खरारे, हिमांष खरारे, विधान चैबे, यश पाठक, शिवांगी पाठक, गोलू कुशवाहा राहतगढ़, आदित्य दांगी सेमरा, केशवराज बादल बांदरी आदि ने मंत्री राजपूत का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे