home page

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने हेमू कालाणी और रास बिहारी बोस को पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की

 | 
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने हेमू कालाणी और रास बिहारी बोस को पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की


मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने हेमू कालाणी और रास बिहारी बोस को पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की


भाेपाल, 21 जनवरी (हि.स.)। क्रांतिकारी और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अमर शहीद हेमू कालाणी और स्वतंत्रता सेनानी एवं शिक्षाविद् राम बिहारी बाेस की आज बुधवार काे पुण्यतिथि है। इस अवसर पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डाॅ. माेहन यादव ने दाेनाें महान विभूतियाें काे स्मरण करते हुए विनम्र श्रद्धासुमन अर्पित किये है।

मुख्यमंत्री डाॅ. यादव ने साेशल मीडिया एक्स पर हेमू कालाणी काे बलिदान दिवस पर नमन करते हुए कहा- मां भारती के अमर सपूत हेमू कालाणी जी के बलिदान दिवस पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। आपने देश की आजादी के लिए साहस, वीरता और बलिदान की जो शौर्यगाथा लिखी है, वह अनंतकाल तक प्रेरणापुंज रहेगी।

एक अन्य संदेश के माध्यम से सीएम डाॅ. यादव ने रास बिहारी बाेस काे पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा- स्वाधीनता संग्राम के अप्रतिम नायक रास बिहारी बोस जी की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। आपने गदर आंदोलन, आजाद हिन्द फौज सहित विभिन्न क्रांतिकारी गतिविधियों के माध्यम से स्वतंत्रता संग्राम को नई गति, ऊर्जा और दिशा दी। आपका संपूर्ण जीवन हम सभी के लिए पाथेय है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे