(लीड) कांग्रेस विधायक बरैया के विवादित बयान पर भाजपा हुई आक्रामक, मुख्यमंत्री ने कहा- राहुल गांधी ऐसे विधायक को पार्टी से बाहर करें
भाेपाल, 17 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के दतिया जिले की भांडेर विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया का आपत्तिजनक बयान सामने आया है। कांग्रेस विधायक बरैया ने धर्मग्रन्थों और बेटियों को लेकर आपत्तिजनक बयान के साथ रेप की थ्योरी बताई है। उनके इस बयान के बाद प्रदेश का सियासी पारा गरमा गया है। बरैया के बयान काे लेकर भाजपा हमलावर हाे गई है।मुख्यमंत्री डाॅ. माेहन यादव समेत भाजपा के दिग्गज नेताओं ने बरैया के बयान की निंदा की है और कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व से उनके खिलाफ कढ़ी कार्रवाई की मांग की है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्हाेंने शनिवार काे मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि कांग्रेस के नेताओं खासकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी को देखना चाहिए कि समाज में ऐसे जहर घोलने वाले बयान फूल सिंह बरैया द्वारा दिए जा रहे हैं जो समाज में विद्वेष फैलाने का काम है। मैं उम्मीद करूंगा कि राहुल गांधी आकर अपने विधायक से कहें, उन्हें सस्पेंड करें, पार्टी से बाहर करें। ऐसा लगे कि समाज के बाकी लोगों के लिए भी उनके मन में सम्मान है। मैं उनके बयान की निंदा करता हूं। फूल सिंह बरैया विधायक हैं, उनका भी उत्तरदायित्व है कि इस तरह की बातों से बचें।
उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने की बयान की निंदा
मप्र के उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने भी कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया के बयान की कड़ी निंदा की है। उन्हाेंने साेशल मीडिया पर बिना नाम लिए पलटवार किया है। उन्हाेंने अपने पाेस्ट में कहा- किसी महिला की सुंदरता, पहनावे या पहचान को बलात्कार जैसी जघन्य हिंसा से जोड़ना न केवल अमानवीय है, बल्कि एक खतरनाक और विकृत मानसिकता को दर्शाता है। बलात्कार किसी परिस्थिति या महिला के अस्तित्व के कारण नहीं, बल्कि अपराधी की आपराधिक सोच के कारण होता है।
उन्हाेंने आगे कहा -इस तरह के बयान महिलाओं के सम्मान, संविधान द्वारा प्रदत्त समानता के अधिकार और समाज की सामूहिक चेतना पर सीधा हमला हैं। जब जनप्रतिनिधि इस प्रकार की सोच को सार्वजनिक रूप से व्यक्त करते हैं, तो यह केवल महिलाओं का अपमान नहीं होता बल्कि उनकी निकृष्ट मानसिकता का भी परिलक्षण होता है। भारत का संविधान महिलाओं को समानता, गरिमा और सुरक्षा का अधिकार देता है। ऐसे बयान न सिर्फ इन मूल्यों का उल्लंघन हैं, बल्कि समाज में भय, असंवेदनशीलता और हिंसा को बढ़ावा देने का काम करते हैं। महिलाओं को वस्तु नहीं, इंसान समझना होगा। अपराध के लिए सिर्फ अपराधी दोषी होता है, पीड़िता नहीं।
मैं ऐसे बयान की कड़ी निंदा करता हूँ और अपेक्षा करता हूँ कि ऐसे विचारों के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगी जाए, ताकि समाज में गलत संदेश न जाए।
यह कोई नई बात नहीं, उनका चरित्र है: मंत्री राकेश सिंह
मंत्री राकेश शुक्ला ने कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया के महिला-बेटियों को लेकर दिए गए विवादित बयान की निंदा की है। उन्होंने कहा कि बरैया के लिए यह कोई नई बात नहीं है, यह उनका चरित्र है। मंत्री शुक्ला ने बरैया के बयान को अशोभनीय बताया। उन्होंने कहा, हम उन्हें बरसों से देख रहे हैं। आज उम्र के इस पड़ाव पर वह किसी भी समाज की बच्चियों के बारे में ऐसी चर्चा कर रहे हैं, जिन्हें हम दोहरा भी नहीं सकते। शुक्ला ने बेटियों को पूजनीय बताते हुए नवदुर्गा पूजा का भी उल्लेख किया।
“लड़की हूं, लड़ सकती हूं” का ढोंग करने वाली कांग्रेस की असलियत यही: मंत्री सारंग
खेल मंत्री विश्वास सारंग ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर राहुल गांधी और कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया पर निशाना साधा है। सारंग ने अपने पाेस्ट में लिखा- हमें उम्मीद थी कि राहुल गांधी जैसे ही इंदौर उतरेंगे, सबसे पहले बहन-बेटियों के खिलाफ अपमानजनक बयान देने वाले कांग्रेस नेता फूल सिंह बरैया को पार्टी से बाहर करेंगे, लेकिन कार्रवाई के बजाय वे उन्हीं के साथ घूमते नजर आए। “लड़की हूं, लड़ सकती हूं” का ढोंग करने वाली कांग्रेस की असलियत यही है। यहां निष्कासन नहीं, संरक्षण मिलता है।
पूरी कांग्रेस की यही सोच है: आशीष अग्रवाल
भाजपा मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने पोस्ट कर कहा कि इंदौर में राहुल गांधी के साथ मंच पर कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया —यह सहमति है...स्वीकारोक्ति है। अब स्पष्ट है कि महिलाओं और SC-ST समाज के प्रति दूषित, विकृत और कुंठित मानसिकता सिर्फ बरैया की नहीं, बल्कि राहुल गांधी के नेतृत्व वाली पूरी कांग्रेस की सोच है। अगर आपत्ति होती, तो मंच साझा नहीं किया जाता। शर्म आनी चाहिए कांग्रेस को।
कांग्रेस की मानसिकता अपराधी और घिनौनी: रामेश्वर शर्मा
फूलसिंह बरैया के बयान को लेकर विधायक रामेश्वर शर्मा की प्रतिक्रिया सामने आई है, उन्होंने कहा - राहुल गांधी में अगर थोड़ी भी शर्म बची है तो फूलसिंह बरैया को कांग्रेस से निकालकर बाहर कीजिए। देश की बेटियों और माताओं-बहनों से क्षमा मांगिये। विधायक शर्मा ने कहा कि कांग्रेस की मानसिकता अपराधी और घिनौनी है। ये वही कांग्रेस है जिसने पहले भी बेटियों को तंदूर में जलाने का काम किया था, आज उनके साथ बलात्कार जैसे शब्दों का इस्तेमाल कांग्रेसी नेता कर रहे हैं। उन्हाेंने तंज कसते हए कहा कि राहुल गांधी फूलसिंह बरैया साथ में दौरे में है, इसलिए उसे दल से बाहर कर देश प्रदेश की बेटियों से माफी मांगों नहीं तो जनता कांग्रेस का मुंह काला करेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे

