home page

भोपाल: नारियलखेड़ा इलाके में मवेशी के अवशेष मिलने के बाद हंगामा, हिंदू संगठनों का प्रदर्शन, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग

 | 
भोपाल: नारियलखेड़ा इलाके में मवेशी के अवशेष मिलने के बाद हंगामा, हिंदू संगठनों का प्रदर्शन, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग


भोपाल, 17 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश की राजधानी भाेपाल के नारियलखेड़ा इलाके में शनिवार को मवेशी के अवशेष मिलने के बाद क्षेत्र में तनाव की स्थिति बन गई। सूचना मिलते ही हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और घटना को लेकर विरोध दर्ज कराया। संगठनों ने मामले की निष्पक्ष जांच करते हुए दोषियों की पहचान कर गिरफ्तारी की मांग की।

जानकारी के अनुसार, वार्ड क्रमांक 12 के अंतर्गत आने वाले नारियलखेड़ा स्थित गोलघर मैदान में शनिवार दोपहर लोगों ने मवेशी की कटी हुई गर्दन सहित अन्य अवशेष देखे। इसकी जानकारी स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस काे दी गई। इधर हिंदू संगठनों को भी सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में संगठन के कार्यकर्ता मौके पर एकत्र हो गए। शाम के समय हिंदू संगठनों द्वारा गोलघर मैदान से थाना गौतम नगर तक अवशेषों की अर्थी निकाली गई। इस दौरान नारेबाजी भी की गई और प्रदर्शन करीब दो घंटे तक चला। प्रदर्शनकारियों ने घटना को गंभीर बताते हुए तत्काल कार्रवाई की मांग की। घटना की सूचना मिलते ही गौतम नगर थाना प्रभारी महेंद्र सिंह ठाकुर सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों से संवाद कर स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया।

कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस तैनात

प्रदर्शन के मद्देनजर थाना गौतम नगर के बाहर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया, ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर कार्रवाई की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे