भोपालः कुख्यात राजू ईरानी को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा जेल
भोपाल, 17 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के कुख्यात राजू ईरानी को शनिवार को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
गौरतलब है कि भोपाल की निशातपुरा पुलिस कुख्यात राजू ईरानी को 11 जनवरी को प्रोडक्शन वारंट पर सूरत से भोपाल ले आई थी। यहां उसकी चार मामलों में गिरफ्तारी की गई। इसी दिन राजू को भोपाल की जिला कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे 17 जनवरी तक रिमांड पर भेज दिया था। छह दिन की रिमांड शनिवार को पूरी होने पर कुख्यात राजू ईरानी को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। शनिवार को पुलिस जब उसे कोर्ट ले जा रही थी, जब वह हंसता हुआ नजर आया। कोर्ट रूम से निकलने के बाद राजू ने कहा कि जल्द छूट जाऊंगा।
हालांकि, रिमांड के दौरान पुलिस राजू से कोई खास जानकारी हासिल नहीं कर सकी। हिरासत के दौरान राजू लगातार बीमारी का हवाला देकर पूछताछ से बचता रहा। पुलिस ने उससे डोजियर भरवा लिया है, जिसमें उसके तमाम करीबी रिश्तेदारों और गुर्गों की जानकारी दर्ज की गई है। जाहिरा कारोबार के तौर पर राजू ने स्वयं को प्रॉपर्टी डीलर और प्लाइवुड कारोबारी बताया है। पूछताछ में आरोपी स्वयं को प्रॉपर्टी डीलर बताता रहा है। उसने पुलिस को बताया कि समाज के गलत कामों के कारण उसकी बदनामी हुई।
पुलिस का कहना है कि राजू के खिलाफ हत्या के प्रयास और आगजनी का केस बीते साल दिसंबर में दर्ज किया था। इस मामले में उसकी तलाश थी। इसी के साथ बहराइच उत्तर प्रदेश में ठगी, महाराष्ट्र में लूट और ठगी सहित भोपाल में ही 2017 के एक आगजनी के केस में उसकी तलाश थी। इन चारों मामलों में उसकी गिरफ्तारी कर ली गई। माल कहां और कैसे खपाया जाता था, उसके नेटवर्क कहां तक है, इन तमाम सवालों के जवाब पुलिस ने उससे हासिल कर लिए हैं। राजू बेहद शातिर किस्म का अपराधी है। पुलिस को गुमराह करने लगातार अलग-अलग कहानियां बता रहा था। उसने स्वयं को डेरे का सरदार होने की बात से भी इनकार कर दिया।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

