भोपाल: अशोका गार्डन वार्ड कार्यालय में लापरवाही पर मंत्री सारंग का सख्त रुख, वार्ड प्रभारी अनुपस्थित पाए जाने पर तत्काल निलंबित
भोपाल, 21 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश की राजधानी भाेपाल के अशोका गार्डन क्षेत्र स्थित वार्ड क्रमांक-71 कार्यालय का बुधवार को मंत्री विश्वास सारंग ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वार्ड प्रभारी अमितोज सिंह ठाकुर कार्यालय में अनुपस्थित पाए गए। इस पर मंत्री ने नाराजगी जताते हुए मौके पर ही कार्रवाई के निर्देश दिए। मंत्री के निर्देश के कुछ ही देर बाद नगर निगम द्वारा वार्ड प्रभारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार, क्षेत्र के नागरिकों से लगातार मिल रही शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए मंत्री सारंग वार्ड कार्यालय पहुंचे थे। निरीक्षण के समय पेंशन सहित अन्य कार्यों के लिए आए नागरिकों को वार्ड प्रभारी की गैरमौजूदगी के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इसे प्रशासनिक लापरवाही मानते हुए मंत्री ने कड़ा रुख अपनाया।
जनसेवा में लापरवाही बर्दाश्त नहीं: मंत्री
मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि जनसेवा से जुड़े कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी। अधिकारियों और कर्मचारियों की जवाबदेही तय करना आवश्यक है, ताकि आम नागरिकों को समय पर और सुचारु रूप से सेवाएं मिल सकें।
नियमित उपस्थिति के निर्देश
मंत्री ने नगर निगम अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी वार्ड कार्यालयों में अधिकारियों और कर्मचारियों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित की जाए। नागरिकों से संबंधित कार्यों में यदि कहीं भी कोताही पाई गई, तो संबंधितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे

