भोपाल में हिंदू संगठनों ने महापौर मालती राय के बंगले का किया घेराव, होर्डिंग पर स्याही से दाढ़ी बनाई, इस्तीफा मांगा
भोपाल 21 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश की राजधानी भाेपाल में गोमांस तस्करी के मामलें को लेकर बुधवार को हिंदू संगठनों ने भोपाल नगर निगम महापौर मालती राय के निवास का घेराव कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने नगर निगम की भूमिका पर सवाल उठाते हुए मामले में जिम्मेदार अधिकारियों और लोगों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।
प्रदर्शन के दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने महापौर बंगले के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ किया। इस बीच कुछ कार्यकर्ताओं ने महापौर के नेम प्लेट और बाहर लगे होर्डिंग्स पर स्याही पोत दी। प्रदर्शनकारियों ने मुल्ला मालती राय कहते हुए होर्डिंग पर मालती राय की फोटो पर स्याही से दाढ़ी बना दी।
कार्यकर्ताओं ने कहा- यह विरोध नगर निगम की भूमिका और स्लॉटर हाउस में कथित गोकशी के मामलों पर कार्रवाई न होने के खिलाफ किया गया है। एसीपी अंकिता खातरकर ने बताया कि यह प्रदर्शन बिना अनुमति के किया गया है, इसलिए बीएनएस की धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि नगर निगम की जानकारी और संरक्षण के बिना इतना बड़ा अवैध नेटवर्क संचालित नहीं हो सकता।प्रदर्शनकारियों ने महापौर से नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा देने की मांग की और कहा कि जब तक पूरे नेटवर्क और इसके कथित मास्टरमाइंड पर सख्त कार्रवाई नहीं होती, आंदोलन जारी रहेगा।
इस मामले में एसीपी अंकिता खातरकर ने बताया कि प्रदर्शन के लिए पूर्व अनुमति नहीं ली गई थी। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और कानून व्यवस्था भंग करने के आरोपों में संबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी।
हिंदू संगठनों ने 17 दिसंबर 2025 को पुलिस मुख्यालय (PHQ) के सामने पकड़े गए मांस से भरे ट्रक का हवाला देते हुए कहा कि उस मामले में स्लॉटर हाउस संचालक असलम चमड़ा को जेल भेजा गया था, लेकिन उनके अनुसार यह केवल एक कड़ी है और पूरा नेटवर्क अब भी सक्रिय कार्यकर्ताओं ने मांग की कि नगर निगम क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित स्लॉटर हाउसों और मांस कारोबार पर महापौर को सीधे हस्तक्षेप कर सख्त कदम उठाने चाहिए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे

