इंदाैर के बड़वाह में ट्रेनी कॉन्स्टेबल को डंपर ने कुचला, मौके पर मौत
डिप्टी जेलर भाई के साथ ओंकारेश्वर दर्शन जा रही थी युवती, ओवरटेक के दौरान हुआ हादसा
बड़वाह/इंदौर, 17 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के इंदाैर जिले के बड़वाह में ओंकारेश्वर दर्शन के लिए निकले भाई-बहन की यात्रा शनिवार दोपहर एक दर्दनाक हादसे में बदल गई। यहां तेज रफ्तार डंपर ने बाइक काे टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर पीछे बैठी बहन के सिर के ऊपर से डंपर का पहिया गुजर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक चला रहा उसका भाई बाल-बाल बच गया।
हादसा इंदौर–इच्छापुर हाईवे पर बड़वाह के पास दोपहर करीब 1 बजे हुआ। मृतका की पहचान ऋचा राजोरिया (24) के रूप में हुई है। वह इंदौर स्थित पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में कॉन्स्टेबल की ट्रेनिंग ले रही थी। बाइक चला रहा उसका भाई आशु राजोरिया इंदौर सेंट्रल जेल में डिप्टी जेलर के पद पर पदस्थ है। दोनों मूल रूप से ग्वालियर के निवासी बताए जा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, भाई-बहन शनिवार सुबह करीब 11 बजे बाइक से ओंकारेश्वर के लिए रवाना हुए थे। तभी बड़वाह में पुरानी जनपद कार्यालय के पास पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को ओवरटेक करने का प्रयास किया। इसी दौरान डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही ऋचा सड़क पर गिर पड़ी और डंपर का पहिया उसके सिर के ऊपर से गुजर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, बाइक चला रहा आशु दूर जा गिरा, जिससे उसकी जान बच गई।
बहन की मौत से टूट गया भाई
हादसे के बाद आशु राजोरिया बदहवास हो गया। बहन का शव देखकर वह मौके पर ही फूट-फूटकर रोने लगा। कुछ ही पलों में अपनी बहन को खो देने का सदमा वह सह नहीं पा रहा था। मौजूद लोगों ने उसे संभालने और सांत्वना देने की कोशिश की। रोते हुए उसने परिजनों को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को एम्बुलेंस से सिविल अस्पताल भेजा गया, जहां पोस्टमॉर्टम किया जाएगा।
घटना की खबर मिलते ही परिजन इंदौर से बड़वाह के लिए रवाना हो गए। पुलिस ने हादसे में शामिल डंपर को जब्त कर लिया है, जबकि उसका चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर चालक की तलाश शुरू कर दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे

