मुरैना: गनेशी हॉस्पीटल में इलाज के दौरान युवक की मौत

 | 
मुरैना: गनेशी हॉस्पीटल में इलाज के दौरान युवक की मौत


- परिजनों का आरोप गलत इंजेक्शन लगाने से हुई है मौत

मुरैना, 04 सितम्बर (हि.स.)। मुरैना शहर के एमएस रोड पर स्थित गनेशी हॉस्पीटल में भर्ती एक मरीज की मौत बुधवार की दोपहर हो गई। युवक की मौत से गुस्साए परिजनों ने वहां हंगामा खड़ा कर दिया। परिजनों का कहना था कि चिकित्सक द्वारा गलत इंजेक्शन लगाने की वजह से युवक की मौत हो गई। उधर हॉस्पीटल पर हंगामे की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और लोगों को शांत कराया।

बताया जाता है कि जौरा क्षेत्र का रहने वाला अशोक कुशवाह को तबियत खराब होने पर विगत दिवस मुरैना शहर के गनेशी हॉस्पीटल में भर्ती कराया गया था। उसका यहां इलाज चल रहा था। बुधवार की दोपहर अचानक से उसकी मौत हो गई। जब यह बात परिजनों को पता चली तो सभी का रो रोकर बुरा हाल हो गया। परिजनों का कहना था कि अशोक की मौत गलत इंजेक्शन लगाने की वजह से हुई है। क्यों कि इंजेक्शन लगाने से पहले अशोक न केवल अच्छी तरह से बात कर रहा था बल्कि उसे किसी तरह की कोई परेशानी भी नहीं हो रही थी। उधर अशोक की मौत के बाद गनेशी हॉस्पीटल पर हंगामा मच गया। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले को शांत कराया।

हिन्दुस्थान समाचार/शरद

हिन्दुस्थान समाचार / शरद शर्मा