home page

मुरैना: रेत माफिया पर कार्यवाही करने पहुंचे पुलिस व वन अमले पर गोलीबारी

 | 
मुरैना: रेत माफिया पर कार्यवाही करने पहुंचे पुलिस व वन अमले पर गोलीबारी
मुरैना: रेत माफिया पर कार्यवाही करने पहुंचे पुलिस व वन अमले पर गोलीबारी


- जवाबी गोलीबारी में भाग खड़े हुए रेत माफिया

मुरैना, 08 जून (हि.स.)। रेत माफिया पर कार्यवाही करने पहुंचे वन एवं पुलिस के अमले पर रेत माफिया ने गोलीबारी कर दी। खुद को घिरता देख पुलिस ने भी रेत माफिया पर जवाबी कार्यवाही की। पुलिस की ओर से गोली चलती देख रेत माफिया आधा दर्जन से अधिक ट्रॉली छोड़कर भाग गए। घटना चिन्नौनी थाना क्षेत्र के चंबल किनारे के गांव तिंदोखर में शुक्रवार-शनिवार की दरिम्यानी रात की है। फिलहाल पुलिस रेत माफियाओं की तलाश कर रही है।

पुलिस व वन विभाग ने शुक्रवार की रात 11 बजे के करीब चिन्नौनी थाना क्षेत्र में रेत माफियाओं के खिलाफ सयुंक्त कार्यवाही की। जब सरकारी अमला तिंदोखर गांव में पहुंचा तो रेत माफियाने गोलीबारी कर दी। बताया जाता है कि जबाव में पुलिस ने भी फायर किए। सूत्रों का कहना है कि पुलिस की ओर से लगभग दस से बारह राउण्ड चलाए गए। उधर पुलिस की ओर से गोली चलने के बाद रेत माफिया अपने अपने ट्रैक्टर लेकर भाग गए। हालांकि रेत माफिया ट्रॉली मौके पर ही छोड़ गए। पुलिस व वन विभाग ने 12 ट्रॉलियों को किया जप्त किया है।

पता चला है कि चंबल नदी किनारे शुक्रवार की रात को कार्रवाई करने के लिए झुंडपुरा चौकी प्रभारी और वन विभाग का अमला तिन्दोखर घाट पर पहुंचा था। तभी रेत माफिया ट्रॉलियों से ट्रैक्टरों को निकालकर मौके पर छोड़ कर भाग गए थे। पुलिस ने गांव से ट्रैक्टरों को लाकर ट्रॉलियों को चिन्नौनी थाने में अग्रिम कार्यवाही के लिए रख दिया है। उधर इस घटना की सूचना मिलते ही कैलारस, देवगढ़ पहाडग़ढ़, सबलगढ़ और वन विभाग की टीम चंबल नदी के घाट पर कार्यवाही करने के लिए पहुंची थी। जहां वन विभाग के एसडीओ भूरा गायकवाड और उनकी टीम के द्वारा विधिवत राजसात की कार्यवाही की गयी है। पकड़ी गयी ट्रॉलियों की कीमत करीब 24 लाख रुपए बताई गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/शरद/मुकेश