home page

पर्यटन मंत्री लोधी और मंत्री कुशवाह ने बजट को बताया जन-हितैषी, कहा- विकास के लिए बनेगा मील का पत्थर

 | 

भोपाल, 3 जुलाई (हि.स.) । वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा द्वारा बुधवार को विधानसभा में वर्ष 2024-25 के लिए प्रस्तुत किया गया। इस बजट को लेकर मोहन कैबिनेट के मंत्रियों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी है। पर्यटन, संस्कृति, धार्मिक न्याय और धर्मस्व मंत्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी ने कहा कि उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा द्वारा प्रस्तुत बजट संस्कृति, पर्यटन, सभ्यता, सरोकार और गौरवशाली इतिहास को आगे बढ़ाने वाला बजट है।

मंत्री लोधी ने कहा कि यह बजट युवाओं, महिला सशक्तिकरण, किसान कल्याण, सामाजिक उत्थान, शिक्षा, स्वास्थ्य, अधोसंरचना का विस्तार और औद्योगिक विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि वर्ष 2024-25 में पर्यटकों की सुविधाओं के लिये 666 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। यह पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में लगभग सौ करोड़ अधिक है। प्रदेश के सांस्कृतिक उत्थान के लिये वर्ष 2024-25 में एक हजार 81 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। साथ ही मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के लिये वर्ष 2024-25 में 50 करोड़ का बजट प्रावधान किया गया है।

गरीब, किसान, मजदूर को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने वाला बजट : मंत्री कुशवाह

सामाजिक न्याय दिव्यांगजन कल्याण, उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने कहा है कि प्रदेश सरकार का वर्ष 2024-25 का बजट प्रदेश में विकास तथा जनता के जीवन में सहजता लाने वाला, जन-हितैषी बजट है। युवा व महिला सशक्तिकरण के साथ प्रदेश की सुदृढ़ अधोसंरचना, किसान, गरीब, मजबूर को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने वाला बजट है। गरीब परिवार की बेटियों के सम्मानपूर्वक विवाह के लिए मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह योजना राशि में तीन गुना वृद्धि कर 225 करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया है। विभिन्न सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं में भी 15 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी करते हुए 4 हजार 421 करोड़ रुपये की राशि का प्रावधान करना इस वर्ग के प्रति राज्य सरकार की संवेदनशीलता को दर्शाता है।

उन्होंने कहा कि कृषि के साथ उद्यानिकी को भी बढ़ावा देकर राज्य सरकार कृषकों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कृत-संकल्पित है। किसानों को उन्नत किस्म के बीज और पौधे मुहैया कराने के लिए बजट में पौधशाला विकास के लिए 151 करोड़ तथा खाद्य प्र-संस्करण विकास के लिये 124 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / उमेद/नेहा