home page

उज्जैन: आदिवासी महिला से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, न्यायालय ने भेजा जेल

 | 
उज्जैन: आदिवासी महिला से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, न्यायालय ने भेजा जेल


उज्जैन, 21 जनवरी (हि.स.)। मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले के घट्टिया थाना क्षेत्र में आदिवासी समुदाय की एक अधेड़ महिला के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इलाके में तनाव की स्थिति भी बनी।

घट्टिया थाना प्रभारी करण खोवाल के अनुसार, पीड़िता उज्जैन निवासी है और उसका नाती ग्राम पानबिहार स्थित छात्रावास में अध्ययन करता है। मंगलवार को वह नाती से मिलने के लिए घर से निकली थी। इसी दौरान आरोपी मोहम्मद शफी उर्फ शेफू मंसूरी, निवासी घट्टिया, उससे मिला और घट्टिया जाने का रास्ता पूछने के बहाने बातचीत शुरू की। आरोपी ने महिला को पानबिहार छोड़ने का झांसा दिया और उसे अपनी मोटरसाइकिल पर बैठा लिया।

पुलिस के अनुसार, आरोपी महिला को बातों में उलझाकर ग्राम ढाबला रेहवारी स्थित साहेबखेड़ी तालाब के पास ले गया, जहां उसने जान से मारने की धमकी देकर दुष्कर्म किया। कुछ समय बाद महिला ने हिम्मत जुटाकर शोर मचाया, जिस पर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आरोपी को पकड़ लिया। इस दौरान लोगों ने उसकी पिटाई भी की। सूचना मिलने पर घट्टिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को भीड़ से बचाकर हिरासत में लिया।

घटना की जानकारी फैलते ही कुछ संगठनों के लोग थाने पहुंचे और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करते हुए कानून-व्यवस्था बनाए रखी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अनुसूचित जाति एवं जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, भारतीय न्याय संहिता की धारा 64(1), 351(3) सहित अन्य संबंधित धाराओं में प्रकरण दर्ज किया। आरोपी को बुधवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। पुलिस के अनुसार, आरोपी घट्टिया में रहकर मजदूरी करता है और मामले की आगे जांच जारी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / ललित ज्‍वेल