home page

उज्जैन में प्राण प्रतिष्ठा के साथ 16 जोड़ों का विवाह संपन्न

 | 
उज्जैन में प्राण प्रतिष्ठा के साथ 16 जोड़ों का विवाह संपन्न


उज्जैन, 12 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के उज्जैन के शिप्रा तट स्थित रणजीत हनुमान मंदिर के सामने रामनाथ सेवा समिति ट्रस्ट द्वारा हनुमान अष्टमी पर्व पर शुक्रवार को भगवान तिरुपति की प्राण-प्रतिष्ठा की गई, साथ ही 16 जोड़ों का नि:शुल्क सामूहिक विवाह संपन्न हुआ।

योगी पीर रामनाथ महाराज की उपस्थिति में सभी जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। महंत महावीरनाथ ने संतों, विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, निगम अध्यक्ष कलावती यादव का सम्मान किया।

विवाह पश्चात नवदंपतियों को आयोजन समिति की ओर से बर्तन, वस्त्र, आभूषण, पलंग, अलमारी आदि सामग्री भेंट की गई। इस अवसर पर सेवालय, वृद्धाश्रम और नशा मुक्ति केंद्र का शुभारंभ भी किया गया। प्राण-प्रतिष्ठा एवं विवाह की विधि पं. श्रीराम शर्मा ने करवाई। इस अवसर पर काशीराम पाटीदार, गोविंद यादव, अभय यादव, रवि सोलंकी, जगदीश पांचाल उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / ललित ज्‍वेल